Jio-BP ने देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग हब लॉन्च किया, महिंद्रा ग्रुप भी है समूह में शामिल

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी बीपी के संयुक्त उपक्रम ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग हब (EV Charging Hub) शुरु किया है।
 

बिजनेस एंड ऑटो डेस्क।  मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी बीपी के संयुक्त उपक्रम ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग हब (EV Charging Hub) शुरु किया है।  बुधवार को दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान जारी करके ये सूचना जाहिर की है। बयान में कहा गया है कि Jio-bp ने दिल्ली के द्वारका में देश के सबसे बड़े EV चार्जिंग हब को लॉन्च किया गया है।


रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (Reliance BP Mobility Limited) ने बीते साल अक्टूबर महीने में मुंबई में अपना पहला जियो-बीपी ब्रांडेड मोबिलिटी स्टेशन (Geo-BP Branded Mobility Station) लॉन्च किया था और तब से यह नेटवर्क को बढ़ा रहा है। इस पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन सहित कई ईंधन विकल्प उपलब्ध होंगे।

Latest Videos

दिसंबर 2021 में महिंद्रा ग्रुप भी हुआ समह में शामिल
इससे पहले बीते महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन के बीपी ने  महिंद्रा समूह (Reliance Industries Limited, Britain's BP and Mahindra Group) से एक बड़ी Partnerships की है। दोनों कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल और कम कार्बन उत्सर्जन के उपाय तलाशने के लिए महिंद्रा समूह के साथ एक समझौते पर साइन किए हैं। इस प्रयास से इलेक्ट्रिक वाहनों को जबरदस्त प्रमोशन मिलने की संभावना है। 

ज्वाइंट वेंचर में किया बड़ा ऐलान
जियो-बीपी कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए Battery swapping technology विकल्प सहित ईवी और कम कार्बन उत्सर्जन तलाशने के लिए महिंद्रा समूह (Mahindra Group) के साथ एक एग्रीमेंट किया है।  रिलायंस ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्ट और सेवाओं के निर्माण की खोज के अलावा, रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल) और महिंद्रा समूह के बीच एग्रीमेंट बिना किसी रुकावट के कार्बन उत्सर्जन कम करने और पारंपरिक ईंधन में तालमेल की पहचान करेगा।

महिंद्रा ग्रुप अपने वाहनों में ईवी को देगी प्रोत्साहन
स्टेटमेंट के अनुसार, ‘‘memorandum of agreement में तिपहिया और चार पहिया (three wheeler and four wheeler) इलेक्ट्रिक वाहनों, क्वाड्रिसाइकिल (quadricycle) और ई-एससीवी (चार टन से कम के छोटे वाणिज्यिक वाहन) सहित महिंद्रा वाहनों के लिए जियो-बीपी द्वारा चार्जिंग संबंधी समाधान का मूल्यांकन भी शामिल है।" इसमें महिंद्रा ग्रुप के खुद के बेड़े के वाहन भी शामिल होंगे, जिसमें कैप्टिव फ्लीट और लास्ट माइल मोबिलिटी (last mile mobility) वाहन शामिल होंगे।

भारत में ईवी का इस्तेमाल बढ़ाने किए जाएंगे प्रयास
इस एग्रीमेंट का मुख्य उद्देश्य  (main motive) ईवी उत्पादों और सेवाओं के क्षेत्र में दोनों कंपनियों की क्षमता का दोहन करना है। भारत को दुनिया के समक्ष इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल में आगे खड़ा करना भी इसका उद्देश्य है, वहीं कंपनियां दुनिया में भी ईवी को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगी।  इस एमओयू में कहा गया है, 'महिंद्रा ग्रुप और उसके चैनल पार्टनर लोकेशन का मूल्यांकन जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों और ईवी चार्जिंग और स्वैपिंग प्वाइंट्स के अलावा मौजूदा जियो-बीपी स्टेशनों का इस्तेमाल करने के लिए किया जाएगा।'

 इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बढ़ रही तादाद 
electric vehicles को तेजी से अपनाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। जियो-बीपी इस मामले में लगातार आगे बढ़ रही है। दोनों कंपिनयों ने संयुक्त प्रयास के जरिए महाराष्ट्र में अपना पहला मोबिलिटी स्टेशन लॉन्च किया है, इसमें ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई ईंधन ऑप्शन उपलब्ध कराए गए हैं।
ये भी पढ़ें-
BENTLEY लाएगी आलीशान ELECTRIC CAR, कंपनी ने जोरशोर से शुरु की तैयारी, देखें लॉन्चिंग ईयर
Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च हुई, देखें कीमत और जबरदस्त फीचर्स
स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्चिंग, गणतंत्र दिवस पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 6 महीने में 14,000 SUV की डिलीवरी
साइकिल के खर्च पर दौड़ाएं Quanta Electric बाइक, 10 रुपए के खर्च में 100 किमी का सफर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM