अब सिर्फ एक क्लिक पर निशुल्क कर सकते हैं पैन कार्ड में दर्ज एड्रेस में बदलाव

Published : Nov 09, 2019, 06:29 PM IST
अब सिर्फ एक क्लिक पर निशुल्क कर सकते हैं पैन कार्ड में दर्ज एड्रेस में बदलाव

सार

 पैन कार्ड में अड्रेस में बदलाव के लिए आयकर विभाग ने पेपरलेस सुविधा प्रदान की है। इसके लिए आधारकार्ड और उसमें लिंक मोबाईल नंबर या ईमेल आईडी का साथ होना आवश्यक है। यह निशुल्क होगा।  

नई दिल्ली. पैन कार्ड से आयकर विभाग नागरिकों के वित्तिय लेन-देन को जाँच परख में मदद मिलती है। इसको देश में एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र के तौर पर भी माना जाता है। पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। आवेदक का नाम, स्पेलिंग में सुधार, पिता के नाम में बदलाव, जन्मतिथि और पता बदलने के लिए जब भी चाहे कर सकते हैं। इसके लिए बेहद आसान प्रक्रिया है।

अब आयकर विभाग ने नागरिकों को यह सुविधा प्रदान किया है कि आधार ई-केवाईसी बेस्ड पैन में पते में बदलाव किया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं आसान स्टेप...

1. सबसे पहले https://www.tin-nsdl.com/ वेबसाइट पर जाएं,
2. होमपेज पर नीचे पेपरलेस एड्रेस अपडेट के विकल्प को चुनें,
3. पैन, आधार, मोबाईल और ईमेल का डिटेल को भरें,
4. सबमिशन पर क्लिक करें( इसमें कैप्चा भरना होगा),
5. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर या ईमेल पर ओटीपी भेजा जाता है,
6. ओटीपी जेनरेट होने के बाद आधारकार्ड पर अंकित अड्रेस के समान पैन कार्ड पर भी बदलाव हो जाएगा। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें