अब सिर्फ एक क्लिक पर निशुल्क कर सकते हैं पैन कार्ड में दर्ज एड्रेस में बदलाव

 पैन कार्ड में अड्रेस में बदलाव के लिए आयकर विभाग ने पेपरलेस सुविधा प्रदान की है। इसके लिए आधारकार्ड और उसमें लिंक मोबाईल नंबर या ईमेल आईडी का साथ होना आवश्यक है। यह निशुल्क होगा।
 

नई दिल्ली. पैन कार्ड से आयकर विभाग नागरिकों के वित्तिय लेन-देन को जाँच परख में मदद मिलती है। इसको देश में एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र के तौर पर भी माना जाता है। पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। आवेदक का नाम, स्पेलिंग में सुधार, पिता के नाम में बदलाव, जन्मतिथि और पता बदलने के लिए जब भी चाहे कर सकते हैं। इसके लिए बेहद आसान प्रक्रिया है।

अब आयकर विभाग ने नागरिकों को यह सुविधा प्रदान किया है कि आधार ई-केवाईसी बेस्ड पैन में पते में बदलाव किया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं आसान स्टेप...

Latest Videos

1. सबसे पहले https://www.tin-nsdl.com/ वेबसाइट पर जाएं,
2. होमपेज पर नीचे पेपरलेस एड्रेस अपडेट के विकल्प को चुनें,
3. पैन, आधार, मोबाईल और ईमेल का डिटेल को भरें,
4. सबमिशन पर क्लिक करें( इसमें कैप्चा भरना होगा),
5. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर या ईमेल पर ओटीपी भेजा जाता है,
6. ओटीपी जेनरेट होने के बाद आधारकार्ड पर अंकित अड्रेस के समान पैन कार्ड पर भी बदलाव हो जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025