रूस-युक्रेन वॉर के बीच इन शेयरों पर रखें नजर, जानिए क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

गुरुवार को शेयर बाजार के सभी इंडेक्‍स (Share Market Index) में भारी बिकवाली के दबाव की वजह से मार्च 2020 के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।  बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 2,702 अंक गिरकर 54,530 पर और निफ्टी 815 अंक की गिरावट के साथ 16,248 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक बाजार लगभग 6 फीसदी गिर गया।

 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 8:42 AM IST / Updated: Feb 25 2022, 02:24 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्‍त ब्‍लडबाथ देखने को मिला। रूसी सेना द्वारा युक्रेन पर हमला (Ukraine Russia War) करने के और क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Prices) 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने की वजह से बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को शेयर बाजार के सभी इंडेक्‍स (Share Market Index) में भारी बिकवाली के दबाव की वजह से मार्च 2020 के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।  बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 2,702 अंक गिरकर 54,530 पर और निफ्टी 815 अंक की गिरावट के साथ 16,248 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक बाजार लगभग 6 फीसदी गिर गया।

इन शेयरों में देखने को मिली सबसे ज्‍यादा गिरावट
जिन स्‍टॉक्‍स में सबसे ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली, उनमें टाटा मोटर्स शामिल हैं, जो 12 अक्टूबर, 2021 के सबसे निचले स्‍तर पर देखने को मिला। टाटा मोटर्स गुरुवार को 10.3 फीसदी गिरकर 427.95 रुपए पर आ गया, जबकि पंजाब नेशनल बैंक 14.3 फीसदी गिरकर 32 रुपए पर आ गया था, जो दिसंबर 2020 के बाद का सबसे निचला स्तर था, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स 10.7 फीसदी टूटकर 62.30 रुपए पर आ गई, जो नवंबर 2020 का निचला स्तर है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 8 फीसदी से ज्यादा और फाइनेंशियल सर्विसेज में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही, जबकि ऑटो इंडेक्स में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Russia Ukarine Crisis में वर्ल्ड के टॉप 10 अरबपतियों का 2.57 लाख Cr. स्‍वाहा, सबसे ज्यादा नुकसान एलन मस्क को

पीएनबी
24 फरवरी को पीएनबी में 14 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली थी। इस महीने पीएनबी के शेयरों में अब तक 22 फीसदी का करेक्‍शन देखने को मिला देखने को मिला है। जानकारों के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों से, स्टॉक लगातार 200-दिवसीय एसएमए से नीचे कारोबार कर रहा है और डेली चार्ट में इस शेयर में सुधार देखने को मिला है।शॉर्ट टर्म स्ट्रक्चर अभी भी नीचे की ओर है। 34 रुपए से लेकर 35 रुपए पीएनबी के लिए इमिजिएट रसिस्‍टेंस एरिया होगा। अगर गिरावट इसी तरह से जारी रही तो शेयर 27 रुपए तक जा सकता है, जो निवेशकों के लिए बेहतर मौका बना सकता है। जबकि आज पंजाब नेशनल बैंक में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें:- Russia Ukarine War: शेयर बाजार में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों को 13.44 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

टाटा मोटर्स
पिछले कुछ महीनों से शेयर 480 रुपये से 520 रुपये के दायरे में मजबूत हो रहा है। गुरुवार को बाजार के बेहद कमजोर हालात के चलते शेयर गिरावट के साथ खुला और 10 फीसदी से ज्यादा टूटा। डेली और वीकली चार्टों पर, इस शेयर ने लोअर टॉप फॉर्मेशन को बनाए रखा है जो टाटा मोटर्स के लिए ब्रॉड लेवल पर ठीक नहीं है। जानकारों का मानना है कि ट्रेडर्स के लिए 440-450 रुपए इमिजिएट हर्डल होगी। जिसके 400-390 रुपए तक करेक्शन वेव जारी रह सकता है। वैसे इस शेयर में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और 462.42 रुपए प्रत‍ि शेयर पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें:- Russia Ukarine crisis से निवेशकों के डूबे करीब 10 लाख करोड़, रिलायंस और टीसीएस को मोटा नुकसान

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग
पिछले कुछ महीनों से, स्टॉक निचले स्तर पर बना हुआ है। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह लगातार 50 और 20 दिन के एसएमए से नीचे कारोबार कर रहा है। इस महीने में अब तक, स्टॉक में 13 फीसदी से ज्‍यादा सुधार हुआ है और जब तक इसका कारोबार 65 रुपये से नीचे है, तब तक बनावट में और कमजोरी का संकेत मिलता है। जिसके 60 रुपए तक नीचे की ओर जाने की संभावना है। जानकारों की मानें तो यह शेयर 55 रुपए पर नीचे जा सकता है। जबकि आज इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी बनी हुई है। जिसकी वजह से दाम 65.35 रुपए पर कारोबार कीर रहे हैं।

क्‍या कहते हैं जानकार
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्‍ता के अनुसार एक दिन पहले 2700 अकों की गिरावट के बाद बाजार में थोड़ा करेक्‍शन देखने को मिल रहा है। वैसे जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से शेयर बाजार में दबाव बना रह सकता है। ऐसे में निवेशकों को सलाह दी जाती है कि किसी तरह की जल्‍दबाजी ना करें। ना तो खरीदारी करने में और ना ही बिकवाली का। अपने असटे मैनेजर की सलाह के बिना किसी तरह का कोई कदम ना उठाएं।

आज शेयर बाजार की स्थित‍ि
वैसे आज शेयर बाजार में रिकवरी का माहौल बना हुआ है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स करीब 1400 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बाजार 56000 अंकों के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि एक दिन पहले सेंसेक्‍स अगस्‍त के बाद सबसे निचले स्‍तर पर चनला गया था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 400 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ 16650 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला