Ukraine Russia War के बीच Gold 51,000 रुपए के नीचे, क्‍या निवेश करने का यह‍ी है सही समय?

Published : Feb 25, 2022, 12:46 PM IST
Ukraine Russia War के बीच Gold 51,000 रुपए के नीचे, क्‍या निवेश करने का यह‍ी है सही समय?

सार

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) द्वारा रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध (New sanctions against Russia) लगाने के बाद के बाद शुक्रवार को इंटरनेशरल मार्केट में हाजिर सोना (Spot Gold in International Market) 0.3 प्रतिशत बढ़कर 1,909.06 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा (Gold Futures) 0.8 फीसदी गिरकर 1,910.70 डॉलर पर आ गया।

बिजनेस डेस्‍क। भारत में सोने का भाव (Gold Rate in India) सप्‍ताह के आख‍िरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 51,000 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम से नीचे कारोबार कर रहा है। रूस द्वारा यूक्रेन में सैन्य अभियान (Military Operation by Russia in Ukraine) शुरू करने की घोषणा के बाद सेफ-हेवन धातु पिछले सत्र में एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में 25 फरवरी को दोपहर 11 बजकर 51 मिनट पर सोना वायदा 1.11 फीसदी यानी 573 रुपए की की गिरावट के साथ 50,970 रुपए 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत में भी शुक्रवार को तेज गिरावट देखने को मिली।

शुक्रवार को कीमती धातु वायदा 2 फीसदी यानी 1296 रुपए की गिरावट के साथ 64,735 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है।  संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के बाद के बाद शुक्रवार को इंटरनेशरल मार्केट में हाजिर सोना 0.3 प्रतिशत बढ़कर 1,909.06 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.8 फीसदी गिरकर 1,910.70 डॉलर पर आ गया।

सोने के लिए गेमचेंजर है Ukraine Russia War
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि यदि वर्तमान प्रतिबंध लिमिटेड समय के लिए हैं तो आर्थिक प्रभाव सीमित रहने के आसार हैं। इसलिए, निवेशकों ने शेयरों में अपने शॉर्ट्स को कवर किया और जिसका असर सोना और चांदी की कीमत में देखने को मिल रहा है।  इससे बुलियन पर असर पड़ा। हालांकि, यूक्रेन पर रूस का आक्रमण एक गेम चेंजर है और सेफ-हेवन की मांग बनी रहेगी और सोने की कीमतों को शॉर्ट टर्म में स्‍ट्रांग सपोर्ट देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- Ukraine Russia Tensions: सोना और चांदी के दाम में 15 महीने के बाद सबसे बड़ी तेजी, जानिए कितने हुए दाम

आने वाले दिनों में पॉजिटिव रह सकता है कारोबार
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एक रिपोर्ट में कहा कि सेफ हेवन असेट्स की मांग बढ़ने के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई है।  रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद सोने के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में इसके पॉजिट‍िव रहने की संभावना है क्‍यों कि जियो पॉलिट‍िकल टेंशन के समय सेफ हेवन असेट्स की डिमांड में इजाफा हो जाता है। वहीं निवेशकों को डर है कि कमोडिटी की बढ़ती कीमतों से महंगाई का दबाव बढ़ेगा और वैश्विक आर्थिक सुधार कमजोर होगा।

यह भी पढ़ें:- Ukraine Russia Tensions के बीच सस्‍ता हुआ सोना और चांदी, जानिए 14 शहरों में कितने हुए दाम

किस तरह का रह सकता है कारोबार
जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में गोल्‍ड स्‍पॉट में तेजी शुरू हो गई है। वहीं कॉमेक्‍स वायदा में शुक्रवार की सुबह कमजोरी के साथ कारोबार कर रही हैं। तकनीकी रूप से, यदि कॉमेक्‍स गोल्‍ड अप्रैल 1927.13 डॉलर के लेवल से नीचे ट्रेड करता है, तो यह 1877.77-1829.23 डॉलर पर सपोर्ट जोन के तहत मंद गति देख सकता है। अगर कारोबार में तेजी देखने को मिलती है तो सोने की कीमत 1975.67-2025.03 डॉलर के आसपास जा सकता है। COMEX की कीमतों पर नज़र रखते हुए, शुक्रवार को घरेलू सोने की कीमतें कमजोर हो सकती हैं। तकनीकी रूप से, अगर एमसीएक्स गोल्ड अप्रैल 51,715 रुपए के स्तर से नीचे कारोबार करता है तो यह 50,630-49,715 रुपए के सपोर्ट जोन में पहुंच सकता है। वहीं  ऊपर की ओर जाने पर सोने की कीमत 52,630-53,710 रुपए के रसिसटेंस जोन में पहुंच सकता है।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग