ATM से रुपए निकालने के अलावा ITR फाइल करने जैसे किए जा सकते हैं ये 10 बड़े काम, जानें डिटेल

आप एटीएम से क्या-क्या काम करते हैं? रुपए के लेनदेन के अलावा आप शॉपिंग करते होंगे। लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि आप एटीएम से 10 तरह के काम कर सकते हैं। 

बिजनेस डेस्कः आज आपसे एक सवाल करते हैं। हम अगर आपसे पूछें कि आप एटीएम का इस्तेमाल कैसे करते हैं? जवाब यही होगा कि पैसे निकालने, रुपए के लेनदेन में करते हैं। अगर आपको हम बताएं कि आप एटीएम का इस्तेमाल पैसे निकालने के अलावा और भी कई सर्विस के लिए कर सकते हैं। आपको बता दें कि बैंक की एफडी से लेकर टैक्स डिपॉजिट तक कई काम अब एटीएम से निपटाए जा सकते हैं। तो आइए हम आपको उन काम के बारे में बताते हैं कि जिन्हें आप अपने डेबिट कार्ड के जरिए पड़ोस वाले ATM पर निपटा सकते हैं।

1. कैश ट्रांसफर

Latest Videos

ATM की मदद से अपने खाते से दूसरे खाते में रकम ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है। हालांकि, इसके लिए ऑनलाइन या ब्रांच में जाकर उस अकाउंट को रजिस्टर कराना होगा, जिसमें रकम ट्रांसफर करनी है। एटीएम से एक बार में 40,000 रुपए तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं। हालांकि, दिन में मल्टीपल ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं।

2. कैश डिपॉजिट की सुविधा

देश के लगभग सभी बैंकों ने अपने एटीएम के साथ ही कैश डिपॉजिट मशीनें भी लगा रखी हैं। इसके जरिए आप अपने अकाउंट में पैसा भी जमा कर सकते हैं। हालांकि, एक बार में मशीन के जरिए 49,900 रुपए ही जमा कर सकते हैं। मशीन में 2000, 500, 100 और 50 रुपए के नोट जमा कराए जा सकते हैं।

3. इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम

एटीएम के जरिये अब इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम भी जमा किया जा सकता है। बैंकों ने इसके लिए LIC, HDFC लाइफ और SBI लाइफ जैसी बीमा कंपनियों से करार किया है। इन तीनों कंपनियों के ग्राहक एटीएम से भुगतान कर सकते हैं। एटीएम स्क्रीन पर बिल-पे सेक्शन में जाकर बीमा कंपनी का नाम सेलेक्ट करें, पॉलिसी नंबर डालें, इसके बाद अपनी डिटेल्स जैसे जन्मदिन और मोबाइल नंबर एंटर करें। प्रीमियम की रकम डालकर कन्फर्म कर दें। आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान हो जाएगा।

4. पर्सनल लोन के लिए एटीएम से करें अप्लाई

अब पर्सनल लोन के लिए एटीएम से भी अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको फोन बैंकिंग या ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। कई प्राइवेट बैंक ATM के जरिए अपने ग्राहकों को प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करते हैं। इसे एटीएम के जरिए निकाला जा सकता है। लोन की रकम की गणना एडवांस एनालिटिक्स के जरिए की जाती है। इसके लिए ग्राहक के ट्रांजेक्शन डिटेल, अकाउंट बैलेंस, सैलरी की रकम और क्रेडिट/डेबिट कार्ड के रीपेमेंट का रिकॉर्ड देखा जाता है।

5. टैक्स भुगतान

अब आप इनकम टैक्स का भुगतान भी अपने एटीएम कार्ड के जरिये कर सकते हैं। अभी तक इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट या थर्ड पार्टी वेबसाइट से किया जाता है, लेकिन अब यह सुविधा एटीएम पर भी मिलती है। एडवांस टैक्स, सेल्फ एसेसमेंट, रेगुलर एसेसमेंट के बाद चुकाया जाने वाला टैक्स शामिल है। हालांकि पहले आपको वेबसाइट या ब्रांच में खुद को रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद ही एटीएम के जरिए टैक्स चुकाया जा सकता है। अकाउंट से पैसे काटने के बाद CIN नंबर जारी होगा। टैक्स जमा होने के 24 घंटे बाद बैंक की वेबसाइट से CIN के जरिये चालान प्रिंट किया जा सकता है।

6. एटीएम के जरिये एफडी 

एटीएम के जरिये अब एफडी कराने की भी सुविधा मिलती है। फिक्स्ड डिपॉजिट अभी तक सिर्फ बैंक ब्रांच में ही होता था, लेकिन एटीएम के जरिये स्क्रीन में दिए गए मेन्यू से एफडी का ऑप्शन सेलेक्ट करके अपनी एफडी खोल सकते हैं। इसमें डिपॉजिट की अवधि, कितनी रकम से एफडी खोलनी है का विकल्प भी मिलेगा। इसके बाद कन्फर्म करने पर आपकी एफडी हो जाएगी।

7.  बिल का भुगतान

टेलीफोन, बिजली, गैस या दूसरे कई बिल एटीएम के जरिए चुकाए जा सकते हैं। बिल भुगतान से पहले आपको बैंक की वेबसाइट पर एक बार खुद को रजिस्टर करना पड़ेगा।

8. मोबाइल रीचार्ज

अपने पड़ोस वाले ATM पर जाकर अपने प्रीपेड मोबाइल कनेक्‍शन को रीचार्ज करा सकते हैं।

9. चेक बुक रिक्वेस्ट

अगर आपको चेक बुक की जरूरत है तो आपको इसके लिए बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। आप SBI ATM में जाकर नई चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं और उसके बाद चेक बुक आपके बैंक में रजिस्टर्ड एड्रेस पर डिलीवर हो जाएगी। 

10. कर सकते हैं डोनेट

अगर आप किसी मंदिर या चैरिटी में दान करना चाहते हैं तो यह काम भी SBI ATM से हो जाता है। SBI ATM आपको वैष्णो देवी, शिरडी साईंबाबा, गुरुद्वारा तख्‍त साहेब (नांदेड़), तिरुपति, श्री जगन्‍नाथ (पुरी), पलानी (तमिलनाडु), रामकृष्‍ण मिशन (कोलकाता), काशी विश्‍वनाथ (बनारस), तुलजा भवानी और महालक्ष्‍मी मंदिर (मुंबई) जैसे कई अन्‍य मंदिरों व ट्रस्‍ट को दान देने की सुविधा दे रहा है।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार का सीनियर सिटीजन को तोहफा- LIC के जरिये मिलेगा बड़ा लाभ, जल्द करें आवेदन

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts