LIC ने 2.19 करोड़ नई बीमा पॉलिसी बेची, कोरोना संकट में बनाया नया रिकॉर्ड

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने  2019-20 में 2.19 करोड़ नई बीमा पॉलिसी बेच कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। एलआईसी को मार्च 2020 तक 1.78 लाख करोड़ रुपए का नया प्रीमियम हासिल हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 12:22 PM IST

बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने  2019-20 में 2.19 करोड़ नई बीमा पॉलिसी बेच कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। एलआईसी को मार्च 2020 तक 1.78 लाख करोड़ रुपए का नया प्रीमियम हासिल हुआ है। यह पिछले 6 साल में सबसे ज्यादा है। वित्त वर्ष के अंत में कोरोना संकट के बावजूद कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल की है। साथ ही, इस दौरान एलआईसी ने क्लेम सेटलमेंट के तहत कुल 159,770.32 करोड़ रुपए का भुगतान पॉलिसीधारकों को किया। कंपनी ने कुल 215.98 लाख दावों का सेटलमेंट किया है।

31 मार्च तक 1.78 लाख करोड़ रुपए का प्रीमियम
एलआईसी ने एक बयान में कहा कि 2019-20 के दौरान कंपनी ने नई पॉलिसी पर मिलने वाले प्रीमियम के आधार पर कारोबार में 25.17 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। 31 मार्च, 2020 तक कंपनी को 1.78 लाख करोड़ रुपए का नया प्रीमियम मिला। इस दौरान कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 68.74 फीसदी रही। वर्ष 1956 में 5 करोड़ रुपए के शुरुआती निवेश से शुरू हुई एलआईसी की परिसंपत्ति 31,96,214.81 करोड़ रुपए की है।

लॉन्च किया डिजिटल प्लेटफॉर्म 
बदलते समय की जरूरतों को देखते हुए एलआईसी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म को भी लॉन्च किया है। इसके मोबाइल ऐप पर 34 लाख यूजर्स हैं। इसके साथ ही इसने गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसे प्लेटफॉर्म पर भी प्रीमियम के भुगतान की सुविधा दी है। एलआईसी ने चैटबोट भी लॉन्च किया है। 

मिला 1000 करोड़ रुपए का प्रीमियम ऑनलाइन
एलआईसी को लॉकडाउन के दौरान 1 हजार करोड़ रुपए का प्रीमियम ऑनलाइन मिला है। एलआईसी के नए प्रीमियम का 95 फीसदी एजेंट्स के जरिए आता रहा है, लेकिन अब कंपनी के 12 लाख एजेंट ऑनलाइन प्रीमियम कलेक्शन और पॉलिसी रिन्युअल कर रहे हैं। इसे लेकर एलआईसी ऐप लाने की तैयारी भी कर रही है।

Share this article
click me!