आज Microsoft बंद कर देगा Internet Explorer की सारी सेवाएं, जानिए क्या है कारण

Published : Jun 15, 2022, 10:39 AM IST
आज Microsoft बंद कर देगा Internet Explorer की सारी सेवाएं, जानिए क्या है कारण

सार

माइक्रोसॉफ्ट आज 15 जून को इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद कर देगा। 27 सालों के बाद इसकी सर्विस को बंद किया जा रहा है। इसकी जगह माइक्रोसॉफ्ट एज ले लेगा। जिसमें कई सुविधाएं और फास्ट ब्राउंजिंग एक्सपीरियेंस मिलेगा। 

नई दिल्लीः माइक्रोसॉफ्ट आज इंटरनेट एक्सप्लोरर (Microsoft Internet Explorer) को बंद कर रहा है। इंटरनेट एक्सप्लोरर के बंद होने का यह कारण बताया जा रहा है कि आज का ब्राउजर ज्यादा हाईटेक है। पुराना होने के कारण इंटरनेट एक्सप्लोरर के यूजर घट गए हैं। कम लोग ही इसे पसंद कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार अब केवल पांच फीसदी लोग ही इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2003 तक माइक्रोसॉफ्ट का यह वेब ब्राउजर टॉप पर था।

इंटरनेट एक्सप्लोरर से लोगों का काम हो गया था आसान
1995 में जब यह लॉन्च हुआ था, तब कम लोगों के पास इंटरनेट सेवा उपलब्ध थी। लोगों को इंटरनेट पर काम करने में समस्याएं होती थी। इस ब्राउजर के आने के बाद लोगों का इंटरनेट पर काम करना आसान हो गया और फिर देखते-देखते लोगों में इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। उस समय पुलिस को रिकॉर्ड्स निकालने में, छात्रों को पढ़ाई की सामग्री पहुंचाने जैसे कामों में इसने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। फिर बाजार में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए। अब लोग उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर पर एक्सिस करने लगे। कहा जाता है कि सरकारी एजेंसियां और फाइनांशियल इंस्टीट्यूशन अभी भी माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर का उपयोग कर रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट एज करेगा रिप्लेस
16 अगस्त 1995 को जब माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को रिलीज किया था. उस समय ये इस तरह का पहला वेब ब्राउजर था, जिसको लोगों ने पसंद किया था। लोग जब साइबर कैफे में जाते थे, तो इसी वेब ब्राउजर पर काम किया करते थे। जानकारी दें कि इंटरनेट एक्सप्लोरर के बंद होने का मतलब यह नहीं है कि अब बाजार में माइक्रोसॉफ्ट का कोई ब्राउजर नहीं रहेगा। इसकी जगह क्रोमियम आधारित माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) ब्राउजर ले रहा है, जो कि विंडोज और मैकओएस सभी को सपोर्ट करता है। इसे डाउनलोड करके आप लिगेसी वर्जन को रिप्लेस कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं। कहा है इसमें इनबिल्ट प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- 27 सालों की शानदार सेवा के बाद बंद होगी Internet Explorer की सेवाएं, 15 जून को Microsoft देगा विदाई

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें