G20 Summit Delhi: जी20 के चलते 200 ट्रेनें कैंसिल, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होनेवाले G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सुरक्षा इंतजामों के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल और कुछ को डायवर्ट किया है। यात्रा से पहले ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। 

G20 Summit in Delhi: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होनेवाले G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हर एक विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी के मुताबिक काम कर रहा है। एक तरफ जहां वीवीआईपी गेस्ट की सुरक्षा के लिए तगड़े इंतजाम किए गए हैं, वही दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने और डायवर्ट करने की बात भी कही है। इंडियन रेलवे ने G20 Summit को लेकर 200 ट्रेनों को कैंसिल करने की जानकारी दी है।

भारतीय रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जी20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए करीब 300 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें 200 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं करीब 100 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। अगर आप भी 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली या उसके आसपास सफर करने वाले हैं, तो एक बार ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

Latest Videos

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

उत्तर रेलवे ने X पर बताया है कि दिल्ली में G20 Summit 2023 के लिए सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नियम के मुताबिक ट्रेन हैंडलिंग योजना बनाई है। ऐसे में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे दिखाई गई तारीखों के मुताबिक ही अपनी यात्रा की प्लानिंग करें।

 

 

दिल्ली के 30 से ज्यादा होटलों में 3500 कमरे बुक

भारत G20 देशों की मेजबानी के लिए तैयार है। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले VVIP लोगों के लिए दिल्ली और गुरुग्राम के 5 स्टार होटलों में 3,500 से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं। ये कमरे होटल अशोका, ताज पैलेस, ITC मौर्या, शांगरी-ला, ली मेरिडियन, द ललित, द लीला, इंपीरियल और ओबेरॉय जैसे 5 स्टार होटलों में बुक किए गए हैं।

ये भी देखें : 

G20 Summit: जी20 समिट क्या है? सम्मेलन में कौन आएगा कौन नहीं, वो सबकुछ जो आपके लिए जानना जरूरी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts