
Upcoming IPO: अगर आप भी शेयर बाजार में सीधे-सीधे इन्वेस्ट करने के जोखिम से बचना चाहते हैं, तो आईपीओ में निवेश करना फायदेमंद होगा। इस हफ्ते कई आईपीओ आने वाले हैं, जिनमें पैसा लगाकर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। 4 सितंबर से शुरू हो रहे इस हफ्ते में रत्नवीर प्रिसिजन (Ratnaveer Precision) से लेकर ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) तक के आईपीओ ओपन होनेवाले हैं।
1- रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड (Ratnaveer Precision Engineering IPO)
रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ 4 सितंबर, 2023 से खुल रहा है। ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 सितंबर तक ओपन रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 165 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसके जरिए 1,38,00000 शेयरों की बिक्री की जाएगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 93 से 98 रुपये के बीच रखा गया है। कंपनी का शेयर 14 सितंबर को बाजार में लिस्ट हो सकता है।
2- ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स (Jupiter Life Line Hospitals)
हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनी ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्सइस का आईपीओ 6 सितंबर, 2023 को ओपन होगा। ये इश्यू तीन दिन यानी 8 सितंबर तक खुला रहेगा। 869 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1,18,24163 शेयरों की बिक्री करेगी। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 695 से 735 रुपए के बीच रखा है। इसका एक लॉट 20 शेयर का है। यानी आपको एक लॉट के लिए 14,700 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। इसकी लिस्टिंग 18 सितंबर को हो सकती है।
काहन पैकेजिंग लिमिटेड (Kahan Packaging Limited)
6 सितंबर 2023 को एक SME कंपनी का इश्यू भी ओपन हो रहा है। काहन पैकेजिंग लिमिटेड (Kahan Packaging Limited) का आईपीओ 6 सितंबर से 8 सितंबर तक खुला रहेगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी 72,0000 शेयरों की बिक्री कर 5.76 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस कंपनी के शेयर 18 सितंबर को लिस्ट हो सकते हैं।
4- ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited)
सीवेज इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited IPO) का आईपीओ 8 सितंबर को खुल रहा है। निवेशकों के लिए ये 12 सितंबर तक ओपन रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 321.24 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 200-211 रुपये के बीच तय किया है। बाजार में इसकी लिस्टिंग 21 सितंबर को हो सकती है।
ये भी देखें :
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News