Note Exchange First Day: जानें क्यों 2000 का नोट बदलने पहले दिन बैंकों में नहीं दिखी अफरातफरी, अफसरों ने कही ये बात

2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद 23 मई से नोट बदलने की प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। हालांकि, पहले दिन बैंकों के बाहर ज्यादा अफरातफरी नहीं है। आखिर क्यों इस बार नोटबंदी की तरह नहीं मची मारामारी, आइए जानते हैं। 

Note Exchange First Day: रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने के ऐलान के बाद 23 मई से नोट बदलने की प्रॉसेस शुरू हो गई है। लोगों को 30 सितंबर, 2023 तक नोट बदलने या अपने खाते में जमा करने का वक्त दिया गया है। 23 मई यानी पहले दिन बैंकों में नोट बदलने के लिए ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं दिखी। हालांकि, कुछ बैंकों में छोटी-मोटी लाइनें देखी गईं।

इस वजह से नहीं मची अफरा-तफरी
23 मई को जब बैंक खुले तो उनके बाहर नोट बदलवाने वालों की लंबी कतारे देखने को नहीं मिलीं। बड़े शहरों के प्राइवेट और सरकारी बैंकों में भी शुरुआती कुछ घंटों में बाकी दिनों की तरह ही काम सुचारू रूप से चलता रहा। हालांकि, नवंबर 2016 में जब नोटबंदी की गई थी तो 500 और 1000 के नोट तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए थे, जिसकी वजह से अफरातफरी का माहौल बन गया था। लेकिन, 2000 के नोट बदलने के लिए लोगों के पास पर्याप्त समय है। साथ ही आम जनता के पास 2000 के नोट बेहद कम संख्या में हैं।

Latest Videos

2000 Note Exchange Process: 10 सवाल जिनसे 2000 के नोट को लेकर दूर हो जाएगा हर एक कन्फ्यूजन

बैंक अधिकारी बोले- बैंकों में समान्य ढंग से चल रहा कामकाज

एक सरकारी बैंक के सीनियर अफसर के मुताबिक, पहले दिन 2 हजार के नोट बदलने वाले लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं देखी जा रही है। इसकी एक वजह ये भी है कि लोगों के पास 4 महीने का समय है। साथ ही लोगों के पास 2000 के नोट काफी कम संख्या में या फिर न के बराबर हैं। यही वजह है कि लोगों में नोट बदलने को लेकर कोई पैनिक नहीं है।

अगर इतने नोट जमा किए तो लगेगा PAN
इससे पहले RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा था कि 2000 का नोट बदलने और खातों में जमा करने के लिए लोगों के पास पर्याप्त समय है। लोग किसी भी बैंक की ब्रांच में 2000 रुपए के 10 नोट बिना कोई फॉर्म भरे बदल सकते हैं। अगर बैंक में खाता है तो आप कितने भी नोट जमा कर सकते हैं, इसकी लिमिट नहीं है। लेकिन 50 हजार रुपए से ज्यादा के नोट जमा करने पर पहले की तरह PAN देना जरूरी है।

ये भी देखें : 

Alert: 2000 का नोट बदलने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान वरना पड़ जाएंगे लेने के देने, जानें क्या है Rules

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts