सार
रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपए के नोट को चलन से खत्म करने के फैसले के बाद 23 मई यानी मंगलवार से नोट बदलने की प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। अगर आप भी 2000 रुपए का नोट बदलने जा रहे हैं, तो एक बात का ध्यान जरूर रखें, वरना आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।
2000 Rupee Note Exchange: रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपए के नोट को चलन से खत्म करने के फैसले के बाद 23 मई यानी मंगलवार से नोट बदलने की प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। 30 सितंबर तक बैंकों की ब्रांच और रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफिस में नोट बदले जा सकेंगे। अगर आप भी 2000 रुपए का नोट बदलने जा रहे हैं, तो उससे पहले इस एक बात का ध्यान जरूर रखें, वरना आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।
नकली नोट मिला तो हो सकती है जेल
आपके द्वारा बैंकों में जमा कराए गए 2000 रुपए के नोटों की जांच हो रही है। अगर कोई नकली नोट लेकर जमा करने पहुंचा है तो उस पर जाली मुद्रा की मुहर लगा दी जाएगी और उस नकली नोट के बदले कोई नोट नहीं दिया जाएगा। किसी ग्राहक के पास अगर 5 से ज्यादा नकली नोट पकड़ाते हैं, तो उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की जाएगी। इतना ही नहीं, उसे नकली करंसी की वजह से जेल भी जाना पड़ सकता है।
नकली नोट के बदले नहीं मिलेगा पैसा
2000 रुपए का नोट जमा करते समय कोई भी व्यक्ति नकली नोट जमा न कर सके, इसके लिए बैंकों ने कमर कस ली है। बैंक में नोट एक्सचेंज या फिर जमा करते समय उनकी कड़ाई से जांच की जा रही है। अगर कोई नकली नोट पकड़ में आता है, तो उस पर फेक करेंसी की मुहर लगा दी जाएगी। साथ ही उस नोट के बदले ग्राहक को दूसरा नोट नहीं मिलेगा।
लालच देने वाले ठगों से रहें सावधान
जबसे 2000 रुपए के नोट बदलने की खबर आई है, तभी से कई दलाल और ठग भी एक्टिव हो गए हैं। हो सकता है ये आपसे 2000 रुपए के जाली नोट बदलवाने के लिए आपको कमीशन या पैसों का लालच दें। अगर कोई आपको इस तरह का ऑफर दे, तो सावधान हो जाएं क्योंकि वो नकली नोट बदलवाने के चक्कर में आपको फंसा सकता है।
ये भी देखें :
2000 Note Exchange Process: 10 सवाल जिनसे 2000 के नोट को लेकर दूर हो जाएगा हर एक कन्फ्यूजन