High Return Penny Stocks: सुनने में सपना लगता है, लेकिन जो स्टॉक्स कभी जेब में पड़े सिक्कों जितने सस्ते थे, वही दमदार रिटर्न दे रहे हैं। 5 सुपरस्टॉक्स जिनकी कीमत 1-15 रुपए तक है, उन्होंने 5 साल में 900% से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। देखें लिस्ट…
माधव इंफ्रा के शेयर में भी सोमवार को तेजी आई है। अभी शेयर 15.08 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हाल में इसमें 10% तक की तेजी आई है। पिछले 5 सालों में इसका रिटर्न 195% का रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 400 करोड़ रुपए है।
25
2. Khoobsurat Share
खूबसूरत लिमिटेड का स्टॉक भी जबरदस्त तेजी में दिख रहा है। सोमवार, 19 मई की सुबह 11 बजे तक इसमें 4.92% की तेजी आई है और यह 0.64 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 5 दिनों में इसकी कीमत करीब 20% बढ़ी है। 5 साल में इसका रिटर्न 310% से ज्यादा का रहा है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 29 करोड़ रुपए है।
35
3. Biogen Pharmachem Industries Share
Biogen का शेयर सोमवार को 0.97 रुपए पर है। सुबह 11 बजे तक इसमें 3.19% की तेजी आई है। पिछले 5 दिनों में करीब 10% तक बढ़ चुका है। एक साल में गिरावट के बावजूद 5 सालों में इसका रिटर्न 394% का रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 61 करोड़ रुपए है।
इंडियन इंफोटेक एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड के शेयर में पिछले कुछ समय में जबरदस्त तेजी आई है। सोमवार, 19 मई को शेयर 1.09 रुपए पर है। पिछले 5 दिनों में 15% तक उछला है। हालांकि, 5 साल में इसका रिटर्न 540% से ज्यादा का रहा है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 138 करोड़ रुपए है।
55
5. NCL Research and Financial Services Share
यह स्टॉक अभी 0.63 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सोमवार, 19 मई की सुबह 11 बजे तक 1.61% उछला है। लॉन्ग टर्म में शेयर 934% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। इसका मार्केट कैप करीब 66 करोड़ रुपए है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।