ऑनलाइन ट्यूटर या कोच
अगर आप किसी एक सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ रखते हैं। जैसे मैथ्स, इंग्लिश, साइंस या कोई स्किल, तो ऑनलाइन क्लास लेकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है। आजकल स्टूडेंट्स घर बैठे पढ़ना पसंद करते हैं। आप जूम (Zoom) या गूगल मीट (Google Meet) के जरिए क्लास ले सकते हैं। एक घंटे की क्लास के 400 से 800 रुपए तक मिल सकते हैं। रोज 2-3 घंटे पढ़ाकर महीने का 50 हजार तक निकाल सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें बताए गए कमाई के तरीके अनुभव, स्किल और मेहनत पर निर्भर करते हैं। इनकम की कोई गारंटी नहीं है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले अपनी समझ, जरूरत और स्थिति के अनुसार फैसला लें। जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।