ऑफिस नहीं जाना? ये 5 काम घर बैठे दे सकते हैं ₹50,000 महीना

Published : Jan 07, 2026, 04:54 PM IST

Online Jobs from Home: आज की जेनरेशन सिर्फ जॉब नहीं ढूंढ रही, बल्कि ऐसे काम चाहती है जो घर बैठे पैसे बनाकर दे। अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं, तो 5 नए काम शुरू कर सकते हैं, इनमें ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं होती और मंथली अच्छी इनकम भी हो सकती है। 

PREV
15

फ्रीलांस डेटा या AI टास्क वर्क

2026 में AI से जुड़े छोटे-छोटे काम तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें डेटा चेक करना, टैग करना या सिंपल टास्क पूरे करना शामिल होता है। इसके लिए कोई हाई लेवल टेक्निकल स्किल नहीं चाहिए। कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म ऐसे काम देते हैं, जहां घंटे के हिसाब से पेमेंट मिलती है। रोज 3-4 घंटे काम करके महीने का 30 से 50 हजार रुपए तक आसानी से कमाया जा सकता है।

25

कंटेंट राइटिंग

अगर आपको हिंदी या इंग्लिश में थोड़ा भी लिखना आता है, तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए सबसे आसान कमाई का जरिया बन सकता है। आज वेबसाइट्स, ऐप्स और सोशल मीडिया के लिए हर दिन लाखों आर्टिकल और पोस्ट लिखे जाते हैं। शुरुआत में भले ही कम पैसा मिले, लेकिन जैसे-जैसे एक्सपीरिएंस बढ़ता है, महीने का 40-50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप पूरी तरह घर बैठे कर सकते हैं।

35

वीडियो एडिटिंग

आज हर दूसरा इंसान वीडियो बना रहा है, लेकिन एडिटिंग हर किसी को नहीं आती। यहीं से कमाई का मौका निकलता है। अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर बेसिक वीडियो एडिट करना सीख लेते हैं, तो यूट्यूबर्स, इंस्टाग्राम क्रिएटर्स और छोटे बिजनेस आपको काम देने लगते हैं। एक वीडियो की फीस 500 से 3,000 रुपए तक मिल सकती है। लगातार काम मिलने पर 50 हजार महीने की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

45

सोशल मीडिया मैनेजमेंट

बहुत सारे छोटे बिजनेस और ऑनलाइन पेज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पोस्ट डालने, रिप्लाई देने और अकाउंट संभालने का टाइम नहीं मिलता। अगर आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक या एक्स पर काम करना आता है, तो आप सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं। एक अकाउंट संभालने के 8 से 15 हजार रुपए तक मिल जाते हैं। 4-5 क्लाइंट्स के साथ महीने की कमाई आराम से 40-50 हजार तक पहुंच सकती है।

55

ऑनलाइन ट्यूटर या कोच

अगर आप किसी एक सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ रखते हैं। जैसे मैथ्स, इंग्लिश, साइंस या कोई स्किल, तो ऑनलाइन क्लास लेकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है। आजकल स्टूडेंट्स घर बैठे पढ़ना पसंद करते हैं। आप जूम (Zoom) या गूगल मीट (Google Meet) के जरिए क्लास ले सकते हैं। एक घंटे की क्लास के 400 से 800 रुपए तक मिल सकते हैं। रोज 2-3 घंटे पढ़ाकर महीने का 50 हजार तक निकाल सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें बताए गए कमाई के तरीके अनुभव, स्किल और मेहनत पर निर्भर करते हैं। इनकम की कोई गारंटी नहीं है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले अपनी समझ, जरूरत और स्थिति के अनुसार फैसला लें। जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories