क्या राज्य कर्मचारियों की सैलरी हर 10 साल में बढ़ता है?
राज्य सरकारों के लिए यह अनिवार्य नहीं है कि वे केंद्र की पे कमीशन के अनुसार वेतन बढ़ोतरी करें। उदाहरण के लिए, केरल में अभी 11वीं पे कमीशन चल रही है, कर्नाटक में 7वीं, जबकि पंजाब में 6वीं। जानकारों के मुताबिक, राज्यों में अलग-अलग पे कमीशन चल रही हैं, लेकिन केंद्र और राज्य का सैलरी स्ट्रक्चर लगभग समान रहती है।