
नई दिल्ली: हर महीने पैसे से जुड़े कुछ नियम बदलते रहते हैं। क्रेडिट कार्ड, एलपीजी और रेल टिकट से लेकर एफडी डेडलाइन तक, 1 नवंबर से नियमों में बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर आम लोगों पर असर डालेंगे। इसलिए बदलते नियमों के बारे में सभी को पता होना ज़रूरी है। इस लेख में हम इन्हीं बदलते नियमों के बारे में जानेंगे।
हर महीने पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती हैं। नई कीमतें महीने के पहले दिन से ही लागू हो जाती हैं। घरेलू इस्तेमाल वाले 14 किलो और व्यावसायिक इस्तेमाल वाले 19 किलो के सिलेंडर की कीमतों के बारे में जानना ज़रूरी है। जुलाई में व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में कमी आई थी। उसके बाद तीन महीने से कीमतें बढ़ रही हैं, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
एलपीजी सिलेंडर की कीमत के साथ-साथ, पेट्रोलियम कंपनियां CNG-PNG और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दामों में भी बदलाव करती हैं। इसलिए इनके दामों में भी अंतर आता रहता है।
1 नवंबर से देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के एसबीआई कार्ड (SBI Card) में बड़ा बदलाव होने वाला है। इस कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और फाइनेंस चार्ज करने वाले ग्राहकों से 1 नवंबर से हर महीने अन-सिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 3.75 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। 50 हज़ार से ज़्यादा के लेनदेन पर 1% का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने घरेलू मनी ट्रांसफर (DMT) के लिए नए नियमों का ऐलान किया है। ये नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे। बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए रिज़र्व बैंक ने ये नए नियम बनाए हैं।
भारतीय रेलवे के रेल टिकट की एडवांस बुकिंग की अवधि (ARP), जिसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं है, 1 नवंबर, 2024 से 120 दिनों से घटकर 60 दिन हो गई है। भारतीय रेलवे ने एक बयान में कहा है कि टिकट खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एडवांस बुकिंग के दिनों की संख्या कम की गई है।
नवंबर 2024 में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। इसलिए बैंक जाकर पैसे का लेनदेन करने वाले ग्राहकों को छुट्टियों के बारे में जानना ज़रूरी है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने कुछ खास राष्ट्रीय छुट्टियों की सूची जारी की है, ताकि ग्राहक सेवा में आने वाली रुकावटों के लिए खुद को तैयार कर सकें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News