यह 7 तरीके अपनाकर आप भी बन सकते हैं अमीर, इन छोटी-छोटी बातों पर करें ज्यादा फोकस

लाइफ में नौकरी, बिजनेस या किसी भी माध्यम से पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन जब तक फ्यूचर प्लानिंग बेहतर नहीं होगी तो आगे चलकर परेशानी हो सकती है।

 

Manoj Kumar | Published : Aug 10, 2023 8:05 AM IST

How To Create Wealth. सुरक्षित भविष्य के लिए बचत करना और पैसे को सही जगह पर निवेश करना बेहद जरूरी है। आपकी नौकरी, बिजनेस या कोई अन्य तरह की आय कभी भी बंद हो सकती है या फिर नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में फ्यूचर प्लानिंग करना बेहद जरूरी है। हम आपको ऐसे ही 7 तरीके बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपना और परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

अपने कैश को संभालें

Latest Videos

यह सच है कि किसी न किसी तरह से लोगों के पास पैसा पहुंचता है। लेकिन इस पैसे को बचाने की कला आपने सीख ली तो यह आगे चलकर आश्चर्यजनक काम करेगा। इसलिए हर महीने फैमिली बजट का रिव्यू करें और कुछ पैसा बचाने की कोशिश करें।

संपत्ति को सुरक्षित रखें

आपके पास जो भी चल-अचल संपत्ति है, ज्वेलरी या कीमती धातुएं हैं, उनकी सुरक्षा करनी चाहिए। कोशिश यह करें कि एक लाइफ इंश्योरेंस जरूर कराएं क्योंकि अचानक आने वाली किसी भी मुसीबत में यह रामबाण का काम करती है।

फानेंशियल सुरक्षा जरूरी

भविष्य में आने वाले खर्चों की प्लानिंग पहले ही करनी चाहिए। जैसे रिटायरमेंट के बाद क्या करना है, बच्चों के एजुकेशन पर किस तरह से खर्च करना है। इसके अलावा अचानक होने वाली घटनाओं की भी प्लानिंग होनी चाहिए। जैसे कोई इमरजेंसी हो जाए, वाहन रिपेयर कराना हो। इसके लिए इनकम के तीन महीने के बराबर रकम रखनी चाहिए।

10 प्रतिशत निवेश करें

सेविंग का सबसे अच्छा तरीका यह भी है कि आप अपनी मंथली इनकम में से कम से कम 10 प्रतिशत हर महीने निवेश जरूर करें। यह लांग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों के माध्यम से किया जा सकता है।

अपने कर्ज से मुक्ति पाएं

यदि किसी भी तरह का कर्ज आपको लेना पड़ा है, चाहे वह नगद उधारी हो या फिर क्रेडिट कार्ड का बिल हो। इसे समय पर भुगतान करने की आवश्यकता है क्योंकि ऐसा न करने पर हर महीने का ब्याज आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर देगा।

सादगी से जीवन जिएं

ऐसा नहीं है कि आप सामान्य तरीके से जीवन जीएंगे तो यह शर्म की बात होगी। दुनिया में बहुत से अरबपति हैं, जो बेहद सामान्य जीवन जीते हैं। यह पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। शॉपिंग, ट्रैवलिंग में खर्च होने वाली राशि को बचाया जा सकता है।

अपनी विरासत तय करें

अपने जीवन काल में सभी कर्तव्यों को निभाने के साथ ही आपको मृत्यु के बाद की भी प्लानिंग करनी चाहिए। ताकि परिवार को आपके जाने के बाद आप पर गर्व हो। इसलिए लाइफटाइम के लिए कुछ संपत्ति ऐसी जरूर बनाएं जो आपकी विरासत बन सके।

यह भी पढ़ें

50 लाख टन गेहूं-25 लाख टन चावल खुले मार्केट में बेचेगी सरकार, क्यों पड़ी स्टॉक बेचने की जरूरत?

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts