जानिए कौन है ये बिजनेसमैन जिसे मिला पद्म भूषण तो चीन को लगी 'मिर्ची' !

Published : Jan 26, 2024, 11:37 AM ISTUpdated : Jan 26, 2024, 11:38 AM IST
Foxconn Chairman Young Liu PM Modi

सार

तीन भारतीय उद्योगपतियों को भी पद्म सम्‍मान से नवाजा गया है। इनमें कर्नाटक के सीताराम जिंदल को पद्म भूषण, महाराष्‍ट्र की कल्‍पना मोरपरिया और कर्नाटक की शशि सोनी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।

बिजनेस डेस्क : इस साल जिन हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा, उनमें 4 उद्योगपतियों का नाम भी शामिल है। इसमें से 3 बिजनेसमैन भारतीय और एक विदेशी हैं। भारत सरकार के इस फैसले से चीन को मिर्ची लग सकती है। क्योंकि पद्म अवॉर्ड (Padma Awards 2024) से सम्मानित होने वाले इस विदेशी बिजनेसमैन ने ही चीन से बड़ा कारोबार हटाकर भारत में शिफ्ट कर दिया था। आइए जानते हैं इस उद्योगपति के बारें में...

पद्म सम्मान पाने वाला विदेशी बिजनेसमैन कौन

जिस विदेशी बिजनेसमैन को सरकार की पद्म सम्‍मान से सम्मानित किया है, उनका नाम यंग लू (Young Liu) हैं, जो ताइवान की मल्‍टीनेशनल इलेक्‍टॉनिक्‍स कॉन्‍ट्रैक्‍ट मैन्‍यूफैक्‍चरिंग कंपनी फॉक्‍सकॉन (Foxconn) के CEO और चेयरमैन हैं। उन्‍हें भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्‍मानित किया है। बता दें कि यंग लू ने ही चीन से फॉक्‍सकॉन के मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट हटाकर भारत में शिफ्ट किया है। बता दें कि फॉक्‍सकॉन ऐपल के प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। अब भारत में आईफोन से लेकर आईपैड तक बनाए जा रहे हैं। इससे चीन को पहले से ही मिर्ची लगी है।

इन उद्योगपतियों को भी पद्म सम्मान

यंग लू के अलावा तीन भारतीय उद्योगपतियों को भी पद्म सम्‍मान से नवाजा गया है। इनमें कर्नाटक के सीताराम जिंदल को पद्म भूषण, महाराष्‍ट्र की कल्‍पना मोरपरिया और कर्नाटक की शशि सोनी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। इन सभी उद्योगपतियों को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस साल अप्रैल या मई में आयोजित इस समारोह में सम्मानित करेंगी।

पद्म सम्मान किसे दिया जाता है

भारत सरकार पद्म सम्मान तीन कैटेगरी में दिए जाते हैं। पद्म विभूषण असाधारण और विशिष्‍ट सेवाओं के लिए दिया जाता है। वहीं, पद्म भूषण किसी भी क्षेत्र में विशिष्‍ट सेवाओं के लिए दिया जाता है। पद्मश्री किसी खास क्षेत्र में विशिष्‍ट सेवा के लिए मिलता है।

इसे भी पढ़ें

75th Republic Day: देश में पद्मपुरस्कारों का हुआ ऐलान, मिलिए 34 गुमनाम नायकों से जिन्होंने समाज के लिए लगा दिया अपना पूरा जीवन

 

Padma Awards 2024 : जानें पद्म पुरस्कार पाने वालों को क्या-क्या मिलता है?

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें