Zomato से अब खाना मंगाने के अलावा कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, RBI से मिली पेमेंट एग्रीगेटर की मंजूरी

Published : Jan 25, 2024, 10:08 PM IST
Zomato payments

सार

अब आप जोमैटो से खाना मंगाने के अलावा ऑनलाइन पेमेंट भी कर पाएंगे। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जोमैटो की सब्सिडियरी जोमैटो पेमेंट्स को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर बनने के लिए मंजूरी दे दी है।

Zomato Payments Agreegator: जोमैटो को अब तक फूड डिलीवरी के लिए ही जाना जाता था। लेकिन अब इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर बनने की मंजूरी भी मिल चुकी है। यानी अब आप जोमैटो से खाना मंगाने के अलावा ऑनलाइन पेमेंट भी कर पाएंगे। दरअसल, RBI ने जोमैटो की सब्सिडियरी जोमैटो पेमेंट्स को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर बनने के लिए मंजूरी दे दी है।

ICICI बैंक को बनाया टेक्नोलॉजी पार्टनर
Zomato का कहना है कि हमारे पास ऐसे कई ग्राहकों का नंबर है जोफूड ऑर्डर्स के पेमेंट के लिए UPI पेमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं। अब हम अपने ग्राहकों को ऐसी फैसेलिटी देने जा रहे हैं, जो कस्टमर्स को एक UPI आईडी क्रिएट करने का ऑप्शन देगी। इसके बाद वो बिपा ऐप को स्विच किए पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए हमने ICICI बैंक को टेक्नोलॉजी पार्टनर बनाया है।

इन बड़ी कंपनियों की कतार में आया Zomato

रिजर्व बैंक द्वारा पेमेंट एग्रीगेटर की मंजूरी मिलने के बाद जोमैटो भी अब कई बड़ी कंपनियों की कतार में शामिल हो गया है। बता दें कि Tata Pay, Razorpay, Cashfree जैसी कई कंपनियों के पास ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस है।

Zomato के शेयर पर दिखेगा पॉजिटिव असर

Zomato को पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस मिलने के बाद अब इसका असर शेयर पर भी पड़ेगा। सोमवार को मार्केट खुलने के साथ ही जोमैटो के शेयर में तेजी आ सकती है। हालांकि, गुरुवार 25 जनवरी को जोमैटो के शेयर में मामूल गिरावट रही और ये करीब 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 136 रुपए पर क्लोज हुआ। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 1,18,599 करोड़ रुपए है।

ये भी देखें : 

Old vs New Tax Regime: किसके लिए कौन-सा टैक्स रिजीम बेहतर और क्यों?

Budget 2024: 8 लाख तक की इनकम हो सकती है Tax Free, जानें क्यों

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग