अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड के तीसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर 2,738 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है।
Adani Power Quarter 3 Results: जनवरी के महीने में कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं। इसी क्रम में अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड ने भी 25 जनवरी को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2023) में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर 2,738 करोड़ रुपए रहा।
Adani Power का राजस्व 67.3% बढ़कर 12,991 करोड़ पहुंचा
Adani Power ने पिछले साल की समान तिमाही में 8.8 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था। तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 67.3 फीसदी बढ़कर 12,991.4 करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का राजस्व 7,764.4 करोड़ रुपए रहा था।
अडाणी पावर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4645 Crore रहा
दिसंबर तिमाही में अडाणी पावर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर बढ़कर 4,645 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये 1469.8 करोड़ रुपए रहा था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 35.8% रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 18.9 प्रतिशत था।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट को हुआ एक साल
बता दें कि अडाणी ग्रुप पर अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने हेरफेर के आरोप लगाए थे। इसके बाद अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जमकर बिकवाली हुई थी। अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर आधे से भी कम रेट पर पहुंच गए थे। इसको लेकर विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया था। हालांकि, बाद में अमेरिकी सरकार और भारत की सुप्रीम कोर्ट से अडाणी को क्लीनचिट मिल गई। इसके बाद ग्रुप के शेयरों में दोबारा तेजी लौट आई।
गौतम अडाणी ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के मुताबिक, हमारे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद थे। हमें हर तरफ से मिली क्लीनिचिट और हमारी कंपनियों का प्रदर्शन इस बात का गवाह है कि हिंडनबर्ग के सभी आरोप झूठे थे।
ये भी देखें :
Old vs New Tax Regime: किसके लिए कौन-सा टैक्स रिजीम बेहतर और क्यों?
गिरे बाजार में भी रॉकेट बने ये 10 शेयर, निवेशकों को किया मालामाल