मोदी सरकार के 9 साल: तरक्की के इंजन पर सवार हुआ भारत, 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होगी इंडियन इकोनॉमी

देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है। पीएम मोदी 10वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराने के साथ देश की जनता को संबोधित करेंगे। पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने देशवासियों से किए कई बड़े वादे पूरे किए हैं। साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकी है।

9 Years of Modi Government: देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है। पीएम मोदी 10वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराने के साथ देश की जनता को संबोधित करेंगे। पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने देशवासियों से किए कई बड़े वादे पूरे किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में भी नई जान फूंकी है। यही वजह है कि अब भारत तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। आइए जानते हैं मोदी सरकार के 9 साल में कितना आगे बढ़ा भारत।

1- 2027 तक 5.2 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है भारत की अर्थव्यवस्था

Latest Videos

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर पूरी दुनिया उम्मीद की निगाहों से देख रही है। IMF के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था फिलहाल 3.7 ट्रिलियन डॉलर की है, जिसके 2027 तक 5.2 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है। वहीं, एसएंडपी ग्लोबल ने ‘लुक फॉरवर्ड: इंडियाज मनी’ नाम से जारी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2031 तक भारत 6.7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है। वहीं ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley के अनुमान के मुताबिक, 2031 तक भारत की अर्थव्यवस्था 8 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है।

2- भारत की अर्थव्यवस्था को 10वें नंबर से टॉप-5 में पहुंचाया

मोदी सरकार ने भारत को दुनिया की 5 टॉप अर्थव्यवस्थाओं में शामिल किया। पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि हमारी सरकार के पहले टर्म में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर थी। वहीं, दूसरे टर्म में आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकॉनमी है। तीसरे टर्म में हमारा देश दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में शामिल होगा और ये मोदी की गारंटी है।

3- 8 साल में बने 50 हजार KM नेशनल हाईवे

मोदी सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले आठ साल में 50 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बने हैं। इसके अलावा भारत हर साल 10 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बना रहा है। भारत में गांव की सड़कें तेजी से बनीं। साथ ही ग्रामीण सड़क नेटवर्क की लंबाई 7 लाख 29 हजार किलोमीटर पहुंच गई है।

4- 9 साल में 74 नए एयरपोर्ट बने

ट्रांसपोर्ट के लिहाज से भी पिछले 9 साल में भारत ने खूब तरक्की की है। 2014 में भारत में जहां 74 एयरपोर्ट थे, वहीं 2023 तक इनकी संख्या बढ़कर 148 पहुंच गई है। इसके अलावा रेल नेटवर्क के मामले में भी भारत ने काफी विकास किया है। 2014 से पहले सालाना करीब 600 किलोमीटर रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ, वहीं अब 4 हजार किलोमीटर प्रति वर्ष इलेक्ट्रिफिकेशन हो रहा है। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन और शहरों में मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है। अगले 2 साल में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो सिस्टम भारत का होगा।

5- 600 से ज्यादा शहरों में पहुंचा गैस डिस्ट्रीब्यूशन

2014 से पहले भारत में हर महीने सिर्फ 600 मीटर नई मेट्रो लाइन बिछाई जा रही थी। वहीं, अब हर महीने 6 किमी लंबी मेट्रो लाइन का काम पूरा हो रहा है। 2014 से पहले देश में 4 लाख किमी से भी कम ग्रामीण सड़कें थीं, वहीं अब सवा 7 लाख किमी से भी ज्यादा ग्रामीण सड़के हैं। 2014 से पहले देश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन 60 शहरों में था, अब 600 से ज्यादा शहरों में पहुंच चुका है।

ये भी देखें : 

6 बायो CNG और 11000 से ज्यादा छोटे बायोगैस प्लांट शुरू, राष्ट्रीय जैव ऊर्जा कार्यक्रम के तहत सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts