इस हफ्ते ये शेयर कराएंगे निवेशकों को मालामाल, देखें Ex-Dividend होनेवाले Stocks की लिस्ट

Published : Aug 13, 2023, 11:51 PM IST
Ex dividend Stocks

सार

इस हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ तीन दिन ही खुलेगा। बाववजूद इसके इस हफ्ते निवेशकों को कमाई के अच्छे मौके मिलने वाले हैं। दरअसल, इस हफ्ते कई शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं, जो इन्वेस्टर्स को कमाई के मौके देंगे।

Ex-Dividend Stocks: इस हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ तीन दिन ही खुलेगा। 15 अगस्त मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की वजह से बाजार बंद रहेगा। वहीं, 16 अगस्त बुधवार को पारसी नववर्ष की वजह से भी शेयर मार्केट बंद रहेगा। हालांकि, बाववजूद इसके इस हफ्ते निवेशकों को कमाई के अच्छे मौके मिलने वाले हैं। दरअसल, इस हफ्ते कई शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं, जो इन्वेस्टर्स को कमाई के मौके देंगे।

14 अगस्त को ये शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

14 अगस्त को जो शेयर एक्स डिविडेंड होंगे, उनमें आयशर मोटर्स, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स लिमिटेड, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग, अंबा एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अल्कली मेटल्स लिमिटेड, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड, जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज, हेरिटेज फूड्स, महानगर गैस लिमिटेड, प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड, क्वेस्ट कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, आरईसी लिमिटेड, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड, कामधेनु लिमिटेड, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, महाराष्ट्र सीमलेस, मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड, स्टीलकास्ट लिमिटेड, सीलमैटिक इंडिया लिमिटेड, स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड, सुमेधा फिस्कल सर्विसेज लिमिटेड, टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और वरुण बेवरेजेज लिमिटेड।

17 अगस्त को ये शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

17 अगस्त को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड बनारस होटल्स लिमिटेड, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड, इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड, आईएल एंड एफएस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड, वेदांत फैशन लिमिटेड, नीलामलाई एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड, हेरानबा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईजी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट्स कंपनी लिमिटेड, जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड, जे.बी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, सिलचर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और दी यमुना सिंडिकेट लिमिटेड।

18 अगस्त को ये शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

18 अगस्त को एक्स डिविडेंड होने वाले शेयरों में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC), जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, जेके पेपर लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पेट्रोनेट एलएनजी, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड, आईएफजीएल रेफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड, केएसई लिमिटेड, लहर फुटवियर्स लिमिटेड, क्रेस्ट वेंचर्स लिमिटेड, डी-लिंक (इंडिया) लिमिटेड, डी-लिंक (इंडिया) लिमिटेड, एलिक्सिर कैपिटल लिमिटेड, गोदावरी पावर एंड आईएसपीएटी लिमिटेड, सोमानी सेरामिक्स लिमिटेड, सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड मैग्ना इलेक्ट्रो कास्टिंग्स लिमिटेड, एनजीएल फाइन-केम लिमिटेड, क्यूजीओ फाइनेंस, आरबीएल बैंक, शिल्प ग्रेवर्स लिमिटेड, एसआईएल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, सिरका पेंट्स इंडिया लिमिटेड, विडली रेस्टोरेंट्स लिमिटेड और एवीटी नेचुरल प्रोडक्ट्स लिमिटेड।

ये भी देखें :

Share Market Prediction: कैसी रहेगी इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल, कौन-से फैक्टर डालेंगे मार्केट पर असर

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें