200 रुपए किलो वाला टमाटर सिर्फ 70 रुपए में, अब बिनी किसी डिलिवरी चार्ज ऑनलाइन घर पहुंचेगा

Published : Aug 13, 2023, 10:09 PM IST
Tomato Price today

सार

टमाटर रिटेल मार्केट में अब भी लोगों के पसीने छुड़ा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर अब भी 160-170 रुपये किलो तक बिक रहा है। वहीं, सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए टमाटर को सस्ते दाम में बेचने का फैसला किया है।

Tomatoes Price Today: टमाटर के भाव पहले की तुलना में कुछ कम जरूर हुए हैं, लेकिन रिटेल मार्केट में यह अब भी लोगों के पसीने छुड़ा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर अब भी 160-170 रुपये किलो तक बिक रहा है। वहीं, सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए टमाटर को सस्ते दाम में बेचने का फैसला किया है। को-ऑपरेटिव संस्था एनसीसीएफ (NCCF) ने 12-13 अगस्त को दिल्ली-NCR में रियायती दर पर टमाटर बेचे। इसके लिए बकायदा मेगा सेल आयोजित की गई।

मेगा सेल में 70 रुपए किलो बिका टमाटर

बता दें कि इस मेगा सेल में टमाटर 70 रुपए प्रति किलो बिका। महंगे टमाटर से परेशान लोगों को इस मेगा सेल से काफी हद तक राहत मिली है। लोग लाइन लगाकर टमाटर खरीदते दिखे। वहीं, NCCF द्वारा अब 15 अगस्त के मौके पर सस्ते दर पर टमाटर उपलब्ध कराने के साथ ही आसान तरीके से डिलीवरी के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। गई है।

इन जगहों पर बिका 70 रुपए किलो टमाटर

एनसीसीएफ वैन ने 12-13 अगस्त को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों और नोएडा/ग्रेटर नोएडा में 15 जगहों पर 70 रुपए किलो टमाटर बेचा। इस मेगा सेल के जरिए NCCF ने दिल्ली और NCR में लोगों तक सस्ती कीमतों में टमाटर उपलब्ध कराए।

जीरो डिलीवरी चार्ज पर टमाटर

को-ऑपरेटिव संस्था NCCF ने दिल्ली-NCR में फ्री डिलिवरी के साथ 70 रुपए प्रति किलो टमाटर उपलब्ध कराने का फैसला किया है। सस्ते टमाटर की ऑनलाइन बिक्री के लिए ओएनडीसी के साथ साझेदारी की है। बता दें कि टमाटर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के किसानों से खरीदे जा रहे हैं।

क्यों महंगा हुआ टमाटर?

टमाटर की कीमतों में उछाल की वजह खराब मौसम के चलते इसकी सप्लाई में आने वाली दिक्कतें हैं। पिछले दो महीनों से देशभर के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब भी हुई है। इसके अलावा जगह-जगह पानी भरने की वजह से इसकी सप्लाई में बाधा आ रही है, जिसके चलते कीमतें आसमान छू रही हैं। डिमांड की तुलना में सप्लाई बेहद घट गई है, जिससे थोक बाजार में भी टमाटर महंगा हो गया है। थोक में महंगा होने के कारण रिटेल में व्यापारी इसे और महंगा बेच रहे हैं।

ये भी देखें : 

Tomato Price: अब घर बैठे सिर्फ 70 रुपए में पाएं किलोभर टमाटर, जानें किस कंपनी ने शुरू की सर्विस

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें