Aadhaar update की डेडलाइन बढ़ी, अब 2025 तक मुफ्त!

Published : Dec 18, 2024, 03:30 PM IST
Aadhaar update की डेडलाइन बढ़ी, अब 2025 तक मुफ्त!

सार

सरकारी योजनाओं का लाभ, इनकम टैक्स रिटर्न, यात्रा टिकट बुकिंग आदि कई सेवाओं के लिए आधार ज़रूरी है।

धार कार्ड देश के नागरिक का मुख्य पहचान पत्र है। UIDAI समय-समय पर आधार विवरणों को सही और अपडेट रखने की याद दिलाता है। सरकारी योजनाओं का लाभ, इनकम टैक्स रिटर्न, यात्रा टिकट बुकिंग आदि कई सेवाओं के लिए आधार ज़रूरी है। भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला 12 अंकों का विशिष्ट पहचान नंबर ही आधार है।

सभी आधार धारकों, खासकर जिनका आधार 10 साल पुराना है, उन्हें आधार अपडेट करना होगा। UIDAI के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'माई आधार' के ज़रिए आधार मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है। पहले इसकी समय सीमा 14 दिसंबर तक थी, लेकिन अब आधार मुफ्त में अपडेट करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। 14 जून 2025 तक आधार धारक मुफ्त में आधार अपडेट करा सकते हैं।

हालांकि, सिर्फ़ नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर जैसी जनसांख्यिकीय जानकारी ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा मुफ्त है। बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट, आंखों की पुतली स्कैन, तस्वीर आदि अपडेट या बदलने के लिए आधार धारकों को अधिकृत आधार केंद्र जाना होगा और मामूली शुल्क देना होगा।

ऑनलाइन आधार कैसे अपडेट करें

* माई आधार पोर्टल पर जाएँ।

* अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।

* अपने आधार के सभी विवरण, जैसे नाम और पता, जांचें और पुष्टि करें। अगर कोई सुधार करना हो, तो 'अपडेट' विकल्प पर क्लिक करें।

* ज़रूरी दस्तावेज़, जैसे पहचान या पते का प्रमाण, JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में साफ स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें। फ़ाइल का आकार 2 MB से ज़्यादा नहीं होना चाहिए।

* ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करके 'सबमिट' पर क्लिक करें। अपडेटेड आधार कार्ड पोर्टल से सीधे डाउनलोड किया जा सकता है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर