रॉकेट बना 2 रुपए वाला स्टॉक, 5 साल में दिया 3600% का जोरदार रिटर्न

एक विंड एनर्जी स्टॉक ने 5 सालों में 3600% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है। ₹2 से ₹86 तक पहुंचने वाला यह शेयर निवेशकों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। कंपनी का कर्जमुक्त होना और मजबूत ऑर्डर बुक इसके फ्यूचर के लिए पॉजिटिव संकेत है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक एनर्जी स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज इस शेयर में गिरावट है लेकिन कुछ सालों में इसने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है। कभी सिर्फ 2 रुपए में आने वाले इस शेयर ने पांच सालों में 3,600% से भी ज्यादा की रिटर्न दिया है। कंपनी ने अपने सारे कर्ज चुका दिए हैं। जिसकी वजह से एक बार फिर इसकी चर्चा है। आने वाले समय में भी इसमें अच्छी ग्रोथ आने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस शेयर की कहानी...

एनर्जी स्टॉक का नाम क्या है 

यह एक विंड एनर्जी स्टॉक है, जिसका नाम सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Ltd) है। यह शेयर 2 रुपए से 86 रुपए तक का सफर तय कर चुका है। फिलहाल बुधवार, 18 दिसंबर 2024 की दोपहर 1 बजे तक शेयर 2.92% करेक्शन के साथ 67.53 रुपए (Suzlon Energy Share Price) पर कारोबार कर रहा है। 92.50 हजार करोड़ की मार्केट कैप वाली इस कंपनी में जबरदस्त ग्रोथ आने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी अपना सभी कर्ज चुका चुकी है। उसका ऑर्डर बुक भी बढ़ी है। आने वाली तिमाही में इसका फाइनेंशियल रिजल्ट भी शानदार हो सकता है। यही कारण है कि निवेशक इस शेयर पर नजर बनाए हुए हैं।

Latest Videos

सुजलॉन एनर्जी का सफर

सुजलॉन एनर्जी की ऑर्डर बुक करीब 5 गीगावॉट है, जो कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत हैं। कंपनी के लिए राइट इश्यू के फैसले बहुत ही प्रॉफिटेबल है। इसने कंपनी की दिशा बदल दी है। 11 अक्टूबर, 2022 को कंपनी ने 1,200 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू लॉन्च किए थे, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसे 1.8 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था। राइट इश्यू से कंपनी को जो पैसे मिले, उससे सहायक कंपनियों के उधार चुकाने और बिजनेस को एक्सप्लोर करने में इस्तेमाल किया गया। जिसका फायदा कंपनी को हुआ और शेयर में कमाल की तेजी आई।

2 रुपए के शेयर का ताबड़तोड़ रिटर्न 

दिसंबर 2019 में सुजलॉन एनर्जी के शेयर का भाव मात्र 2 रुपए था, जो 86 रुपए तक पहुंच गए थे। पिछले 3 सालों में शेयर ने 1,009% और पांच सालों में 3,653.51% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में शेयर 54 रुपए से 70 रुपए तक पहुंचे। एक हफ़्ते में इसमें करीब 5% की तेजी आई। 6 महीनों में इसमें 40% का उछाल आया है। इस साल 2024 में शेयर 80.46% का रिटर्न दे चुका है। दो साल में निवेशकों को 546% का मुनाफा हुआ है।

सुजलॉन एनर्जी शेयर टारगेट प्राइस 

सुजलॉन एनर्जी के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 86 रुपए और 52 वीक लो 54 रुपए है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह इस शेयर को लेकर न्यूज चल रही है, यह 100 रुपए पर भी पहुंच सकता है। सितंबर में शेयर 86-87 रुपए के करीब ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद से ही इसमें करेक्शन चल रहा है। आने वाले समय में इसमें और भी तेजी आने की उम्मीद है।

नोट शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

35 गुना रिटर्न दे चुका 28 पैसे वाला शेयर, 5 लाख लगाने वाले भी बन गए करोड़पति 

 

₹5 के शेयर का कमाल, पांच साल में बनाया मालामाल, अब फिर आई गजब की तेजी 

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग