सार
बिजनेस डेस्क : मंगलवार, 17 दिसंबर को शेयर बाजार (Share Market) एक बार फिर भर-भराकर नीचे आ गया। सेंसेक्स 1,064 अंक गिरकर 80,684 और निफ्टी 332 अंक की गिरावट के साथ 24,336 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी-50 के 49 शेयर गोता लगाते नजर आए। हालांकि, इसी दौरान कई पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) में जबरदस्त उछाल भी देखने को मिला। इनमें दिनभर अपर सर्किट पर ट्रेड होता रहा। इस लिस्ट में एक फार्मा सेक्टर का स्टॉक भी शामिल रहा, जिसमें आज 5% का अपर सर्किट लगा। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...
5 रुपए के शेयर का धमाल
यह शेयर हैदराबाद की फार्मास्युटिकल कंपनी रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड (Remedium Lifecare Ltd) का है। यह एक माइक्रोकैप कंपनी है, जो एडवांस फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स, API और अन्य फार्मा प्रोडक्ट्स का बिजनेस करती है। सोमवार को रेमेडियम लाइफकेयर का शेयर 5.46 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था, जो मंगलवार को 2% बढ़कर 5.57 रुपए के लेवल पर खुला। शेयर 5% की तेजी के साथ 5.73 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, यह 5.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। यह अपने 52 वीक के लो लेवल 5.27 रुपए से आगे बढ़ा। इस शेयर का 52 वीक हाई 38.25 रुपए है।
निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा
रेमेडियम लाइफकेयर साल 2023 और 2024 में लगातार दो सालों में निवेशकों को बोनस शेयर दे चुकी है। इस साल जुलाई में स्टॉक स्प्लिट करते हुए कंपनी ने एक के बदले तीन शेयर यानी 3:1 रेश्यो में बोनस शेयर जारी किए, जो 5:1 में दिए गए। पिछले साल 2023 में कंपनी ने सबसे पहले 9:5 के रेश्यो में बोनस शेयर किए, फिर 2:1 का स्टॉक स्प्लिट भी किया था।
रेमेडियम लाइफकेयर शेयर का एक साल का प्रदर्शन
रेमेडियम लाइफकेयर जबरदस्त परफॉर्म करने वाला स्टॉक है। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को मालामाल बनाया है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल के दौरान इस शेयर ने 78% का शानदार रिटर्न दिया है। दो साल में 351% और तीन सालों में 370% का उछाल शेयर में आया।
5 साल में 2,700% रिटर्न
रेमेडियम लाइफकेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक साल में इस शेयर का रिटर्न निगेटिव ही रहा है। हालांकि, 5 साल में इसने अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा कराया है। इस दौरान इसका रिटर्न 2,765% का रहा है। पिछले दो लगातार कारोबारी सेशन से इसमें तेजी है। यह 5 डे मूविंग एवरेज से ऊपर चल रहा है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
Portfolio में आ जाएगी नई जान! 2025 से पहले खरीद लें ये Pharma Stocks
3 साल में दे डाला 8300% का रिटर्न, शेयर नहीं पैसा छापने की मशीन है ये Stock