
International Gemmological Institute IPO: डायमंड और ज्वैलरी को सर्टिफाई करने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट का IPO आखिरी दिन तक कुल 35.48 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू 13 तारीख को ओपन हुआ था और 17 दिसंबर को क्लोज हो गया। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 4,225 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
IGI के आईपीओ को सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन QIB कैटेगरी में मिला और ये 48.11 गुना भराया। इसके अलावा NII कैटेगरी में इश्यू को 26.09 गुना, जबकि रिटेल कैटेगरी में 11.77 गुना बोलियां मिलीं। बता दें कि इस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 4,225 करोड़ रुपए मूल्य के 10,13,18,944 शेयर जारी करेगी। इसमें 1,475 करोड़ के 3,53,71,702 फ्रेश शेयर होंगे, जबकि 2,750 करोड़ मूल्य के 6,59,47,242 शेयर कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS के तहत बेचेंगे।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट के IPO का प्राइस बैंड 397-417 रुपए के बीच था। शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को किया जाएगा। वहीं, रिफंड 19 को आ जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ 20 दिसंबर को होगी।
investorgain.com के मुताबिक, मंगलवार 17 दिसंबर को International Gemmological Institute के शेयर ग्रे मार्केट में 29.98% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। यानी इस लिहाज से ये शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 417 रुपए से 125 रुपए प्लस यानी 542 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जीएमपी सिर्फ एक अनुमान होता है। इससे किसी भी शेयर की एक्चुअल लिस्टिंग की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट की स्थापना 2019 में हुई। ये कंपनी कीमती पत्थरों, डायमंड, रत्न और ज्वैलरी की ग्रेडिंग-कटिंग के साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट देने का काम करती है। कंपनी द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट में स्टोन के कलर, कट, वजन और कैरेट संबंधी जानकारी होती है।
(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें :
35 गुना रिटर्न दे चुका 28 पैसे वाला शेयर, 5 लाख लगाने वाले भी बन गए करोड़पति