अब एनपीएस अकाउंट के लिए आधार वेरीफिकेशन जरूरी, 1 अप्रैल से बदल जाएगा नियम

एनपीएस खाते में अब आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। एनपीएस अकाउंट से आपका आधार लिंक होना जरूरी होगा। सुरक्षा के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है जो एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। इसलिए अपने आधार को एनपीएस खाते से लिंक करा लें। 

Yatish Srivastava | Published : Feb 25, 2024 5:08 PM IST
15
पीएफआरडीए ने एनपीएस में सिक्योरिटी फीचर्स बढ़ाए

नेशनल पेंशन सिस्टम में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब पीएफआरडीए ने एनपीएस खाते के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। सीआरए सिस्टम में अब टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन प्रोसेस के बाद ही लॉगिन किया जा सकेगा। इसे लेकर सर्कुलर जारी कर दिया गया है। 

25
आधारा वैरिकेशन लागू होगा

पीएफआरडीए की ओर से जारी सर्कुलर में सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) सिस्टम में लॉगिन करने के लिए आधार बेस्ड ऑथेंटिफिकेशन से कुछ एडिशनल सिक्योरिटी फीचर्स लागू किए जा रहे हैं। नया लॉगिन प्रोसेस एक अप्रैल 2024 से लागू होगा. 

35
ऐसे होगा आधार बेस्ड वैरिफिकेशन

आधार बेस्ड लॉग इन वैरिफिकेशन को एनपीएस सदस्य के यूजर आईडी से जोड़ा जाएगा। फिर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करने के बाद एनपीएस खाते में लॉगिन किया जा सकेगा।

45
एनपीएस सिक्योरिटी होगी सख्त

एनपीएस के लिए मौजूदा समय में पासवर्ड बेस्ड लॉगिन के जरिए सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग को एक्सेस कर एनपीएस खाते में ट्रांजेक्शन होता है। पीएफआरडीए के मुताबिक अब टू फैक्टर वैरिफिकेशन से एनपीएस इकोसिस्टम को ज्यादा सेफ होगा।  

55
सरकार की इनवेस्टमेंट-कम-पेंशन स्कीम है एनपीएस

नेशनल पेंशन सिस्टम भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक पेंशन योजना है। एनपीएस एक प्रकार की पेंशन कम इन्वेस्टमेंट स्कीम है जो कि बाजार आधारित रिटर्न की गारंटी देती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos