Adani Enterprises Rights Issue: कब खुलेगा, कितना मिलेगा, कैसे करें अप्लाई, पढ़ें पूरी गाइड

Published : Nov 12, 2025, 10:29 AM IST
Adani Enterprises Rights Issue

सार

Adani Enterprises Share: अडानी एंटरप्राइजेस 25,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए राइट्स इश्यू ला रही है। कंपनी 1,800 रुपए प्रति शेयर की डिस्काउंट कीमत पर शेयर देगी। यह इश्यू 25 नवंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर 2025 को बंद होगा।

Adani Enterprises Rights Issue Details: गुरुवार, 12 नवंबर को शेयर बाजार में अडानी एंटरप्राइजेस सुर्खियों में है। इसका कारण कंपनी का एक बड़ा ऐलान है। कंपनी ने करीब 25,000 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू लाने की मंजूरी दी है। यह अडानी ग्रुप की सबसे बड़ी फंडरेजिंग होगी, जो 2023 में कैंसिल हुए 20,000 करोड़ रुपए के FPO के बाद आ रही है। इस आर्टिकल में जानिए यह राइट्स इश्यू कब खुलेगा, कितना मिलेगा और कैसे अप्लाई कर सकते हैं...

Adani Enterprises का राइट्स इश्यू क्या है?

कंपनी ने बताया कि यह राइट्स इश्यू आंशिक रूप से पेड इक्विटी शेयर के जरिए होगा। हर शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए रखी गई है। कंपनी अपने अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड (Adani Airport Holdings Ltd) जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए यह पूंजी जुटा रही है।

अडानी इंटरप्राइजेस का शेयर कितनी कीमत पर मिलेगा?

अडानी इंटरप्राइजेज ने राइट्स इश्यू की कीमत 1,800 रुपए प्रति शेयर तय की है। यह मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 24% कम है। यानी निवेशकों को डिस्काउंट पर शेयर खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी हर 25 शेयर पर 3 राइट्स शेयर देने की पेशकश कर रही है। मतलब, अगर आपके पास अडानी इंटरप्राइजेस के 25 शेयर हैं, तो आप 3 नए शेयर खरीद पाएंगे।

अडानी इंटरप्राइजेस राइट्स इश्यू कब खुलेगा और कब बंद होगा?

रिकॉर्ड डेट: 17 नवंबर 2025 (सोमवार)

ओपनिंग डेट: 25 नवंबर 2025

क्लोजिंग डेट: 10 दिसंबर 2025

ट्रेडिंग लास्ट डेट: 5 दिसंबर 2025

अडानी इंटरप्राइजेस इश्यू के लिए पेमेंट कैसे होगा?

इस राइट्स इश्यू की सबसे खास बात है कि शेयर किस्तों में पेमेंट करके खरीदे जा सकते हैं। शुरुआत में निवेशकों को प्रति शेयर 900 रुपए देना होगा। बाकी 900 रुपए दो अलग-अलग कॉल्स के ज़रिए जनवरी और मार्च 2026 में जमा किए जाएंगे।

अडानी इंटरप्राइजेस राइट्स इश्यू से जुटाया गया पैसा कहां खर्च होगा?

अडानी इंटरप्राइजेस इस रकम का इस्तेमाल अपने एयरपोर्ट बिजनेस, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और कर्ज घटाने के लिए करेगी। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और भविष्य की ग्रोथ को नई रफ्तार मिलेगी।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दिए गए किसी भी सुझाव को निवेश सलाह न माना जाए। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- Bajaj के इन 2 शेयरों पर आ गया रेड अलर्ट,पैसा लगाने से पहले जानें किसमें कितना रिस्क?

इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार में आने वाली है तबाही? जानें किसने और क्यों दी वॉर्निंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?
RBI का बड़ा सरप्राइज: रेपो रेट घटाया, EMI से राहत-लोन और सस्ते होंगे