
Stock Sell Alert: मंगलवार, 11 नवंबर को सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 83,871 और निफ्टी 121 अंक चढ़कर 25,695 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस के शेयर में 7.4% की गिरावट रही। इस बीच बड़े विदेशी ब्रोकरेज हाउसेस ने दो स्टॉक्स पर निगेटिव रेटिंग जारी की है। ये स्टॉक्स बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो हैं। ब्रोकरेज ने इन्हें लेकर आने वाले समय में अलर्ट रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि कम वॉल्यूम, बढ़ती प्रोविजन्स और NPAs जैसे चैलेंजेस इन कंपनियों की प्रॉफिटेबिलिटी और परफॉर्मेंस पर असर डाल सकती हैं। ब्रोकरेज मानते हैं कि भले ही इन कंपनियों के आंकड़े मजबूत हैं, लेकिन फ्यूचर में आर्थिक और मार्केट रिस्क के कारण इनमें रिटर्न कमजोर रह सकता है। जानिए इन स्टॉक्स के नाम और इनके टारगेट प्राइस...
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग जारी रखी है और टारगेट प्राइस 640 रुपए रखा है। मंगलवार को शेयर 7% गिरकर 1,009.10 रुपए पर बंद हुआ। AUM में 24% की बढ़ोतरी और PAT में 23% की वृद्धि के बावजूद ब्रोकरेज ने लोन बुक में बढ़ते रिस्क को मार्क किया। इस क्वॉर्टर ग्रॉस NPAs 1.24% और नेट NPAs 0.60% तक बढ़ गए हैं। इंक्रीमेंटल NPLs लगभग 2% पहुंच गए हैं और लोन लॉस 205 बेसिस पॉइंट तक बढ़ा है। MSME लोन ग्रोथ भी 18% पर धीमी हो गई, जबकि अनसिक्योर MSME लोन लगभग 25% घटा। ब्रोकरेज का कहना है कि बढ़ते क्रेडिट कॉस्ट और लोन क्वालिटी प्रेशर मार्जिन को प्रभावित कर सकते हैं।
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने बजाज ऑटो पर अंडरवेट रेटिंग बनाए रखी है। भले ही Q2FY26 में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया और नेट प्रॉफिट में 23.6% की बढ़ोतरी हुई, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि निर्यात में कमजोरी और घरेलू मांग की स्थिरता स्टॉक के आने वाले भविष्य के परफॉर्मेंस को सीमित कर सकती है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का टारगेट प्राइस थोड़ा बढ़ाकर 8,137 रुपए कर दिया गया, लेकिन मॉर्गन स्टेनली ने निवेशकों को चेतावनी दी कि स्टॉक में हाल ही में तेज बढ़त के बाद कुछ समय के लिए कंसॉलिडेशन जरूरी हो सकता है। मंगलवार को शेयर 1.46% बढ़कर 8,900 रुपए पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए स्टॉक टिप्स या रेटिंग निवेश की सिफारिश नहीं हैं। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या मार्केट एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- Bajaj Finance Share में करेक्शन या क्रैश? जानें गिरावट क्या कह रही है
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार में आने वाली है तबाही? जानें किसने और क्यों दी वॉर्निंग
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News