Tata Motors CV Share: टाटा मोटर्स के नए शेयर की शानदार शुरुआत, जानिए अब आगे क्या

Published : Nov 12, 2025, 10:01 AM ISTUpdated : Nov 12, 2025, 10:44 AM IST
Tata Motors CV Share

सार

Tata Motors CV Share Price: टाटा मोटर्स कमर्शियल वेहिकल्स के शेयर आज यानी 12 नवंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए। यह डिमर्जर के बाद टाटा मोटर्स का नया एंटिटी है। जानिए शेयर का परफॉर्मेंस कैसा है...

Tata Motors CV Share Listing: भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल कंपनी टाटा मोटर्स कमर्शियल वेहिकल्स (TMCV) का शेयर आज आखिरकार स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया। NSE पर शेयर 335 रुपए पर लिस्ट हुआ, जबकि BSE पर 330 रुपए पर डेब्यू किया। शुरुआती ट्रेड में शेयर ने तेजी दिखाते हुए 340 रुपए के लेवल को भी छू लिया। सुबह 10 बजे से ट्रेडिंग शुरू होते ही निवेशकों में उत्साह दिखा। यह लिस्टिंग टाटा मोटर्स के उस कॉर्पोरेट री-स्ट्रक्चरिंग के बाद हुई है, जिसके तहत कंपनी ने अपने पैसेंजर्स वेहिकल्स (PV) और कमर्शियल वेहिकल्स (CV) कारोबार को दो अलग-अलग यूनिट्स में बांट दिया था। इस डीमर्जर का रेकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 था और शेयरहोल्डर्स को TMCV के शेयर 16 अक्टूबर को मिल गए थे।

TMCV: नया नाम, पुरानी पहचान

नए स्ट्रक्चर के तहत, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस अब टाटा मोटर्स पैसेंजर्स वेहिकल्स (Tata Motors Passenger Vehicles Ltd) के नाम से चलेगा, जबकि कमर्शियल व्हीकल डिवीजन अब स्वतंत्र रूप से काम करेगा और इसका नाम टाटा मोटर्स कमर्शियल वेहिकल्स होगा। जो पहले TML कमर्शियल वेहिकल्स के नाम से जाना जाता था। BSE की नोटिस में लिखा गया कि, '12 नवंबर 2025 से टाटा मोटर्स (पहले TML कमर्शियल वेहिकल्स) के इक्विटी शेयर 'T' ग्रुप में ट्रेडिंग के लिए एडमिट किए जाएंगे।'

Tata Motors CV का बिजनेस परफॉर्मेंस

वित्त वर्ष 2025 में टाटा मोटर्स सीवी ने शानदार प्रदर्शन किया है। रेवेन्यू- 75,055 करोड़ रुपए, EBITDA- 8,856 करोड़, EBITDA मार्जिन- 11.8%, डोमेस्टिक सेल्स (अक्टूबर 2025) में 35,108 यूनिट्स रही, जो 7% की बढ़त है। इंटरनेशनल सेल्स 2,422 यूनिट्स रही, जो 56% की जबरदस्त बढ़ोतरी है। इन आंकड़ों से साफ है कि टाटा मोटर्स सीवी बिजनेस लगातार मजबूत हो रहा है।

टाटा मोटर्स का डीमर्जर क्यों खास?

यह डीमर्जर टाटा ग्रुप की 'वैल्यू अनलॉकिंग स्ट्रैटजी' का हिस्सा है। कंपनी का टारगेट है कि हर यूनिट (PV और CV) अपने-अपने बिजनेस पर फोकस करे, इनोवेशन बढ़ाए और ग्लोबल मार्केट में ग्रोथ तेज करे। टाटा मोटर्स पैसेंजर्स वेहिकल्स पहले ही 14 अक्टूबर से स्वतंत्र रूप से ट्रेडिंग कर रही है, और अब CV यूनिट ने भी मार्केट में अपनी मजबूत एंट्री कर दी है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दिए गए किसी भी सुझाव को निवेश सलाह न माना जाए। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- Bajaj के इन 2 शेयरों पर आ गया रेड अलर्ट,पैसा लगाने से पहले जानें किसमें कितना रिस्क?

इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार में आने वाली है तबाही? जानें किसने और क्यों दी वॉर्निंग

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें