Adani Green Energy: पहली तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी को 323 करोड़ का मुनाफा, 33% बढ़ा रेवेन्यू

गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी ग्रीन एनर्जी ने 31 जुलाई को वित्त वर्ष 2023-2024 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के नतीजे जारी किए। इस तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 51% की बढ़ोतरी के साथ 323 करोड़ रुपए रहा।

Adani Green Energy First Quarter Results: गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी ग्रीन एनर्जी ने 31 जुलाई को वित्त वर्ष 2023-2024 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के नतीजे जारी किए। इस तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 51% की बढ़ोतरी के साथ 323 करोड़ रुपए रहा। बता दें कि एक साल पहले समान अवधि में अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Quarter Results) का नेट प्रॉफिट 214 करोड़ रुपए था।

33% बढ़ गया अडानी ग्रीन एनर्जी का रेवेन्यू

Latest Videos

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी बढ़ गया है। 33% इजाफे के साथ कुल रेवेन्यू 2,176 करोड़ रुपए रहा। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रेवेन्यू 1,635 करोड़ रुपए रहा था।

ऑपरेशनल कैपेसिटी 43% बढ़कर 8,316 मेगावाट हुई

अडानी ग्रीन एनर्जी का कहना है कि 8,316 मेगावाट की ऑपरेशनल कैपेसिटी के साथ वह देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) कंपनी बन गई है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 602.3 करोड़ यूनिट बिजली बेची, जो पिछले साल के 355 करोड़ यूनिट की तुलना में 70 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले एक साल में अडाणी ग्रीन एनर्जी की ऑपरेशनल कैपेसिटी सालाना आधार पर 43% बढ़कर 8,316 मेगावाट हो गई है। इसमें 1,750 मेगावाट सौर-विंड हाइब्रिड, 212 मेगावाट सौर और 554 मेगावाट विंड एनर्जी प्लांट शामिल हैं।

रिन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी 45 गीगावॉट तक बढ़ाने का लक्ष्य

अडाणी ग्रीन एनर्जी के CEO अमित सिंह ने कहा- कंपनी ने साल 2030 तक सौर, पवन एवं हाइब्रिड (एक ही जगह पर सौर और पवन ऊर्जा) प्रोजेक्ट्स के जरिये अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को बढ़ाकर 45 गीगावाट (1 गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में दिखी तेजी

अडानी ग्रीन एनर्जी के पॉजिटिव रिजल्ट का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। सोमवार को एक समय इसके शेयर 1137 रुपए के लेवल तक पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली देखी गई और मार्केट बंद होने पर इसके शेयर 1093 रुपए पर क्लोज हुए।

ये भी देखें : 

Changes from 1st August: 1 अगस्त से होने जा रहे ये 6 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी