Adani Green Energy Results: अडानी की एक और कंपनी को तगड़ा झटका, जानें कितना गिर गया मुनाफा

Published : May 03, 2024, 07:46 PM IST
Adani Green Energy Quarter Results

सार

अडानी ग्रुप की एक और कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में 39 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। इतना ही नहीं, कंपनी का रेवेन्यू भी कम हुआ है। 

Adani Green Energy Quarter 4 Result: अडानी ग्रुप की एक और कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 3 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 39% घटकर 310 करोड़ रुपए रहा। बता दें कि पिछले साल की समान तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध मुनाफा 507 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, पिछली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 256 करोड़ रुपए था। यानी उसके मुकाबले चौथी तिमाही में मुनाफा 21.09% बढ़ा है।

कंपनी के रेवेन्यू में भी आई गिरावट

चौथी तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी की शुद्ध आय सालाना आधार पर 5.74% घटकर 2806 करोड़ रुपए रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 2,977 करोड़ रुपए थी। वहीं, राहत की बात ये है कि पिछली तिमाही की तुलना में इस बार कंपनी का रेवेन्यू करीब 4.89% बढ़ा है। पिछली तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2675 करोड़ रुपए रहा था।

पूरे फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का मुनाफा 29% बढ़ा

पूरे वित्त वर्ष में देखें तो अडानी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध मुनाफा 29.49% बढ़ा है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 1,260 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, इसके पहले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने कुल 973 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था। यानी इसमें करीब 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

मुनाफा घटा पर Adani Green Energy के शेयर में दिखी तेजी

Adani Green Energy का मुनाफा भले घटा हो, लेकिन इसके शेयर में तेजी देखने को मिली। 3 मई को कंपनी का शेयर 0.72 प्रतिशत तेजी के साथ 1799.80 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 2.85 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर ने करीब 94 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी देखें : 

रिजल्ट ने बिगाड़ी Adani के शेयरों की चाल, ये 10 Stocks भी हुए टांय-टांय फिस्स..

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट