Adani Green Energy Results: अडानी की एक और कंपनी को तगड़ा झटका, जानें कितना गिर गया मुनाफा

अडानी ग्रुप की एक और कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में 39 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। इतना ही नहीं, कंपनी का रेवेन्यू भी कम हुआ है। 

Adani Green Energy Quarter 4 Result: अडानी ग्रुप की एक और कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 3 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 39% घटकर 310 करोड़ रुपए रहा। बता दें कि पिछले साल की समान तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध मुनाफा 507 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, पिछली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 256 करोड़ रुपए था। यानी उसके मुकाबले चौथी तिमाही में मुनाफा 21.09% बढ़ा है।

कंपनी के रेवेन्यू में भी आई गिरावट

Latest Videos

चौथी तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी की शुद्ध आय सालाना आधार पर 5.74% घटकर 2806 करोड़ रुपए रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 2,977 करोड़ रुपए थी। वहीं, राहत की बात ये है कि पिछली तिमाही की तुलना में इस बार कंपनी का रेवेन्यू करीब 4.89% बढ़ा है। पिछली तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2675 करोड़ रुपए रहा था।

पूरे फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का मुनाफा 29% बढ़ा

पूरे वित्त वर्ष में देखें तो अडानी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध मुनाफा 29.49% बढ़ा है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 1,260 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, इसके पहले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने कुल 973 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था। यानी इसमें करीब 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

मुनाफा घटा पर Adani Green Energy के शेयर में दिखी तेजी

Adani Green Energy का मुनाफा भले घटा हो, लेकिन इसके शेयर में तेजी देखने को मिली। 3 मई को कंपनी का शेयर 0.72 प्रतिशत तेजी के साथ 1799.80 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 2.85 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर ने करीब 94 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी देखें : 

रिजल्ट ने बिगाड़ी Adani के शेयरों की चाल, ये 10 Stocks भी हुए टांय-टांय फिस्स..

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts