
Aeroflex Industries Share Price: शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद 20 जून को तेजी दिखी। इसी बीच Aeroflex Industries के शेयर में पिछले 3 दिन में करीब 30% का उछाल देखने को मिला है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर 4.93% तेजी के साथ बंद हुआ।
20 जून को एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर 204.47 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 11% तेजी के साथ 216.84 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। Aeroflex Industries का स्टॉक पिछले तीन कारोबारी दिनों में करीब 29.25% की तेजी दिखा चुका है।
टेक्निकल चार्ट की बात करें तो ये स्टॉक 5, 10, 20, 30, 50, 100 और 200 डेज के सिंपल मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इसका 14-day RSI 80 के ऊपर है, जो बताता है कि स्टॉक ओवरबॉट हो चुका है।
Aeroflex Industries के शेयर की लिस्टिंग अगस्त, 2023 में हुई। स्टॉक 108 रुपए के इश्यू प्राइस से 83% प्रीमियम के साथ 197 रुपए पर लिस्ट हुआ था। एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर का 52 वीक लो लेवल 144.25 रुपए है। वहीं, एक साल के हाइएस्ट लेवल पर गौर करें तो ये 272 के लेवल तक जा चुका है।
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका कुल मार्केट कैप 20 जून तक 2644 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 2 रुपए है। एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज एन्वायर्नमेंट फ्रेंडली मेटल फ्लेक्सिबल प्रोडक्टस बनाती है। ये मुख्य रूप से स्टेनलेस स्टील से बने होज पाइप्स का निर्माण करती है, जो ठोस, लिक्विड और गैसों के प्रवाह को कंट्रोल करती हैं। इसके प्रोडक्ट्स 80 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)