International Yoga Day 2025 : डिजिटल योग से कमाएं ₹500 Per Day, जानें कैसे

Published : Jun 20, 2025, 03:20 PM IST
Yoga Class Online

सार

इंटरनेशनल योगा डे सिर्फ योग करने का नहीं, कमाई का भी मौका है। अब WhatsApp, YouTube और AI टूल्स की हेल्प से आप डिजिटल योग क्लास शुरू करके रोजाना 500 रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं, वो भी घर बैठे। इसके लिए सिर्फ मोबाइल, इंटरनेट और थोड़ा टैलेंट चाहिए। 

Yoga Day 2025 Special: 21 जून को योगा डे है। इस दिन से आप न सिर्फ अपनी हेल्थ, बल्कि कमाई की शुरुआत भी कर सकते हैं? अब योग सिर्फ शरीर को फिट रखने का जरिया नहीं, बल्कि घर बैठे डिजिटल इनकम का एक दमदार तरीका भी बन चुका है। अगर आप भी योग करते हैं, सिखाते हैं तो डिजिटल योग से हर दिन 500 रुपए तक कमा सकते हैं। जानिए कैसे...

डिजिटल योग का मतलब क्या है?

डिजिटल योग में आप लोगों को वर्चुअली क्लास के जरिए योगासन सिखाते हैं। जैसे- जूम या गूगल मीट (Google Meet) पर ऑनलाइन योगा क्लास, वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Group) पर डे-बाय-डे योग प्लान बेचना, Instagram/YouTube पर वीडियो क्लास देना, AI टूल्स से मेडिटेशन गाइड या योगा स्क्रिप्ट बनाकर PDF बेचना।

कैसे शुरू करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

  1. अपनी योगा स्किल को पहचानिए। अगर आप योग करना जानते हैं, तो बस कैमरा ऑन करें और जीरो खर्च में अपनी पहली वीडियो बना लें।
  2. एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर क्लास शुरू करें, 100 रुपए की फीस लेकर मेंबर जोड़ें, हर दिन 10 मिनट की क्लास या टिप्स भेजें और 50 लोग भी जुड़ गए तो ₹5,000 की इनकम पक्की।
  3. AI से योगा स्क्रिप्ट बनाएं। ChatGPT या YouTube Script Generator जैसे टूल से आप खुद योगा स्क्रिप्ट बना सकते हैं, जिससे आपका वीडियो प्रोफेशनल लगेगा।
  4. डिजिटल प्रोडक्ट बनाइए। Canva पर PDF फॉर्मेट में योगा प्लान बनाइए। Gumroad या Google Form से 50 रुपए या 100 रुपए में बेचें।

Digital Yoga से कमाने के 5 तरीके

  • वॉट्सऐप योगा क्लास से 200 रुपए से लेकर 1000 रुपए हर दिन
  • इंस्टाग्राम रील्स स्पॉन्सरशिप से मंथली 5,000 रुपए तक
  • यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन से 10,000 रुपए से ज्यादा।
  • डिजिटल योगा पीडीएफ सेलिंग से 50 रुपए से 500 रुपए हर सेल पर
  • मेडिटेशन प्लेलिस्ट (Spotify) से डॉलर में कमाई हो सकती है।

21 जून से क्यों शुरू करें?

इंटरनेशनल योगा डे पर ट्रेंड हाई रहता है। ज्यादातर लोग गूगल पर 'योगा टिप्स', 'Yoga Classes Near Me', 'Yoga For Beginners' जैसे कीवर्ड खूब सर्च करते हैं। आपका पेज, चैनल या पोस्ट तेजी से वायरल हो सकता है ट्रेंड पकड़कर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

कौन-कौन सी फ्री वेबसाइट्स और टूल्स मदद करेंगी?

Canva- योगा पोस्टर और पीडीएफ डिजाइन

ChatGPT- योगा स्क्रिप्ट राइटिंग

InShot/CapCut- वीडियो एडिटिंग

Gumroad- डिजिटल प्रोडक्ट बेचना

Zoom और Google Meet- लाइव क्लास लेना

WhatsApp या Telegram- ग्रुप कम्युनिटी बनाना

डिजिटल योगा क्लास शुरू करने पर क्या करें

  • शुरुआत में फ्री सेशन दें ताकि लोगों को ट्रस्ट बने।
  • हर क्लास के बाद फीडबैक स्टेटस लें और सोशल प्रूफ दिखाएं।
  • Instagram और X (Twitter) पर #YogaDay2025 जैसे ट्रेंडिंग हैशटैग यूज करें।
  • गूगल फॉर्म से रजिस्ट्रेशन लें, इससे प्रोफेशनल टच मिलेगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग