
काबुल.अफगानिस्तान में तालिबान का राज है। ऐसे में यहां महिलाओं को लेकर तालिबान सरकार लगातार ऐसे फैसले ले रही है, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है। तालिबान पढ़ाई, जिम जाने, पब्लिक पार्क या अम्यूजमेंट पार्क समेत बिना आदमी के लॉन्ग ट्रिप पर जाने को लेकर महिलाओं पर रोक लगा चुका है। ऐसा ही एक और हैरानी भरा फैसला तालिबान की सरकार ने लिया है।
तालिबान सरकार ने सभी गारमेंट्स दुकानों को आदेश दिया है कि जो उनकी दुकानों के बाहर कपड़े पहने महिलाओं के पुतले लगे हैं, उनके चेहरे को पॉलिबैग या किसी कपड़े से ढंक दिया जाए। आदेश के बाद से दवाब डालकर अफगानिस्तान के दुकानदारों से ऐसा कराया जा रहा है। तालिबान के इस आदेश के बाद से अब इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं। जो इंटरनेट पर काफी वायरल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अफगानिस्तान के दुकानदारों का कहना है कि पुतलों का चेहरा ढंकने का आदेश अच्छा है क्योंकि इससे पहले वहां दुकान के बाहर पुतलों को हटाने के आदेश दिए गए थे।
कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें पुतला पूरा सूट पहना हुआ है। उसके बाद उनका चेहरा पॉली बैग या सूट के मैचिंग वाले कपड़े से ढंक दिया है। अब लोग सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर खुलकर लिख भी रहे हैं। इंटरनेट पर लगातार तालिबान अपने इस फैसले को लेकर ट्रोल हो रहा है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News