Good News: GDP ग्रोथ के बाद अब Moody's ने बढ़ाया भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान

Published : Sep 01, 2023, 03:33 PM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 03:36 PM IST
Moody Forecast for indian economy

सार

जीडीपी के शानदार आंकड़ों के बाद अब भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है। इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2023 के लिए भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान बढ़ा दिया है।

Moody's India Outlook: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है। एक दिन पहले यानी 31 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक,अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट जहां 7.8 रही, वहीं अब रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी 2023 के लिए भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान बढ़ा दिया है। इसके साथ ही डॉयचे बैंक ने भी भारत के लिए 2023 में ग्रोथ अनुमान को 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है। 

जानें मूडीज ने कितना बढ़ाया भारत का ग्रोथ रेट

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने शुक्रवार को ग्लेबल मैक्रो आउटलुक (Global Macro Outlook) रिलीज किया। इसके मुताबिक, मूडीज ने 2023 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले मूडीज ने 2023 में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

मूडीज ने अगले साल के लिए घटाया ग्रोथ अनुमान

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने पहली तिमाही की शानदार जीडीपी ग्रोथ को लेकर कहा- अप्रैल-जून 2023 तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में सर्विस सेक्टर से मदद मिली है। हालांकि, मूडीज ने 2024 में भारत की ग्रोथ रेट के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.1 प्रतिशत किया है।

पिछले एक साल में सबसे तेज बढ़ी भारत की इकोनॉमी

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 प्रतिशत रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में भारत ये 6.1% थी। वहीं अप्रैल-जून 2022 में GDP ग्रोथ 13.5 प्रतिशत पर थी। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के मुताबिक, सर्विसेस और मैन्युफैक्चरिंग में ग्रोथ के चलते अप्रैल-जून तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था पिछले एक साल में सबसे तेज गति से बढ़ी है।

रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था को लेकर जताया ये अनुमान

रिजर्व बैंक ने जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही के लिए आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। वहीं रिजर्व बैंक का अनुमान है कि साल की आखिरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था का ग्रोथ रेट 6 प्रतिशत रह सकता है।

चीन की तुलना में कहीं आगे निकला भारत

बता दें कि जीडीपी ग्रोथ रेट के मामले में भारत ने चीन को काफी पीछे छोड़ दिया है। सर्विस सेक्टर में कमजोर परफॉर्मेंस के चलते जहां चीन समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था काफी पिछड़ चुकी है, वहीं भारत की इकोनॉमी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला देश बना हुआ है। बता दें कि वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में चीन का जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3% है।

ये भी देखें : 

GDP Growth: पहली तिमाही में 7.8% रही भारत की जीडीपी ग्रोथ, पिछले एक साल में सबसे तेज बढ़ी भारत की अर्थव्यवस्था

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग