सार

सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP ग्रोथ को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून) में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 प्रतिशत रही। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.1% थी।

GDP Growth: सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP ग्रोथ को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून) में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 प्रतिशत रही। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.1% थी। वहीं अप्रैल-जून 2022 में GDP ग्रोथ 13.5 प्रतिशत पर थी। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के मुताबिक, सर्विसेस और मैन्युफैक्चरिंग के कारण अप्रैल-जून तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था पिछले एक साल में सबसे तेज गति से बढ़ी है।

जानें किस सेक्टर में कितनी ग्रोथ?

बता दें कि भारत ने इस वित्त वर्ष में शानदार शुरुआत करते हुए पहली ही तिमाही में 7.8 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। ये दुनिया की किसी भी प्रमुख इकोनॉमी की तुलना में सबसे तेज ग्रोथ रेट है। पहली तिमाही के दौरान कृषि क्षेत्र ने 3.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की। वहीं, कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ रेट 7.9 प्रतिशत रही। माइनिंग सेक्टर की 5.8 प्रतिशत, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ 4.7%, फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर ग्रोथ 12.2%, ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट सेक्टर की ग्रोथ 9.2% रही।

चीन की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था

सर्विस सेक्टर में कमजोर परफॉर्मेंस के चलते जहां चीन समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है, वहीं भारत की इकोनॉमी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। भारत दुनिया की बड़ी इकोनॉमीज में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला देश बना हुआ है। वित्त वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में चीन का जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 प्रतिशत रहा है।

बाकी अर्थव्यवस्थाओं का क्या है हाल?

दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका ने जून तिमाही के दौरान 2.1 प्रतिशत की दर से वृद्धि की। यह दर तिमाही आधार पर है। इसके अलावा सालाना आधार पर ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था जून तिमाही के दौरान 0.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी। जर्मनी की इकोनॉमी 0.2 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से आगे बढ़ी। वहीं, जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर जापान की ग्रोथ रेट 6 प्रतिशत रही।

क्या है GDP?

देश में एक वित्त वर्ष के दौरान पैदा होने वाले सभी सामानों और सेवाओं के कुल मूल्य को जीडीपी या ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट्स कहते हैं। जीडीपी से किसी भी देश की आर्थिक सेहत का पता लगाया जाता है। जीडीपी में ग्रोथ का मतलब देश की आर्थिक उन्नति है। बता दें कि GDP में देश की सीमा के अंदर रहकर जो विदेशी कंपनियां प्रोडक्शन करती हैं, उन्हें भी शामिल किया जाता है।

ये भी देखें : 

G20 Summit: जी20 समिट क्या है? सम्मेलन में कौन आएगा कौन नहीं, वो सबकुछ जो आपके लिए जानना जरूरी