Maldives india Row: मालदीव के बायकॉट में आई एक और कंपनी, सस्पेंड किए ट्रैवल इंश्योरेंस

Published : Jan 09, 2024, 12:03 PM IST
Maldives boycott

सार

भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव के मंत्रियों द्वारा किए गए कमेंट्स के बाद दोनों देशों में तल्खी बढ़ गई है। कई भारतीय कंपनियां मालदीव के विरोध में उतर आई हैं। EaseMyTrip के बाद अब एक और कंपनी ने मालदीव का बायकॉट किया है।  

Maldives india Row: पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के बाद दोनों देशों के रिश्ते काफी हद तक बिगड़ गए हैं। पीएम मोदी पर किए गए कमेंट्स को लेकर लोग मालदीव पर काफी भड़के हुए हैं। आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटी और बिजनेसमैन भी मालदीव पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। यही वजह है कि अब तक कई बड़े ब्रैंड्स ने मालदीव का Boycott शुरू कर दिया है।

EaseMyTrip के बाद अब ये इंश्योरेंस कंपनी भी मालदीव के विरोध में

टूर एंड ट्रैवल कंपनी ईज माय ट्रिप (EaseMyTrip) ने सोमवार को मालदीव के विरोध में सारी फ्लाइट बुकिंग कैंसिल कर दी थीं। वहीं, इसके बाद अब एक अन्य कंपनी भी मालदीव के विरोध में आ गइ है। ट्रैवल टेक स्टार्टअप इंश्योरेंस देखो (InsuranceDekho) ने मालदीव जा रहे लोगों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के को-फाउंडर और CTO ईश बब्बर ने कहा है कि 'इंश्योरेंस देखो' अपने देश और यहां के लोगों के साथ है। हम मालदीव के लिए कोई ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं देंगे।

मालदीव के टूर प्रमोट न करने की अपील

इससे पहले इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने टूरिज्म ट्रेड एसोसिएशनों से मालदीव की यात्राओं का प्रमोशन न करने की अपील की थी। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मालदीव जाने वाली सभी एयरलाइंस से अपने ऑपरेशन को सस्पेंड कर उड़ान स्कीम के तहत लक्षद्वीप के लिए उड़ानें शुरू करने को कहा है।

मालदीव को लेकर किसने क्या कहा?

एडेलवाइज म्युचुअल फंड की MD और CEO राधिका गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- मुझे अक्सर लगता था कि जब हमारे पास लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार जैसे आइलैंड हैं तो मालदीव जाने के लिए हमें इतना ज्यादा पैसा क्यों चुकाना पड़ता है। वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने भी X पर लिखा- हमारे देश में अकल्पनीय संभावनाओं वाले बहुत सारे बेहतरीन टूरिज्म स्पॉट हैं।

ये भी देखें : 

लक्षद्वीप की फ्लाइट पर मिल रहा बंपर ऑफर, जानें कितने तक की छूट

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें