IndiGo ने बढ़ाया किराया, अब इन सीटों के लिए देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज

4 जनवरी को ही एयरलाइंस ने किराये में कटौती का ऐलान किया था लेकिन अब नया फैसला लिया गया है कि कुछ सीटों पर पैसेंजर से ज्यादा पैसे लिए जाएंगे। मतलब कुछ खास सीट पर बैठने के लिए पैसेंजर को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

बिजनेस डेस्क : घरेलू बाजार की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) से सफर करने वाले पैसेंजर को बड़ा झटका लगा है। एयरलाइंस ने अपनी कुछ चुनिंदा सीटों पर किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। अभी 4 जनवरी को ही एयरलाइंस ने किराये में कटौती का ऐलान किया था लेकिन अब नया फैसला आ गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी कुछ सीटों के किराये में ही बढ़ोतरी करने जा रही है। मतलब कुछ खास सीट पर बैठने के लिए पैसेंजर को एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे।

किन सीटों पर बढ़ा किराया

Latest Videos

इंडिगो ने सोमवार को जानकारी दी कि आगे की सीट, जहां लेगरूम के साथ XL सीट है, वहां बैठने के लिए पैसेंजर को ज्यादा किराया देना होगा।एयरलाइंस के A320 या A320neo फ्लाइट में 180 या 186 सीटों में से 18 ऐसी सीटें है, जो आगे की XL सीट हैं। अब इन सीटों यानी विंडो सीट के लिए पैसेंजर को 2,000 रुपए तक एक्स्ट्रा किराया देना पड़ेगा।

इन सीटों के लिए भी एक्स्ट्रा चार्ज

इंडियो ने आगे की मिडिल सीट पर बैठने के लिए पैसेंजर्स को अब 1,500 रुपए तक का अतिरिक्त किराया देना होगा। पहले एयरलाइंस इन सीटों के लिए 150 से लेकर 1,500 रुपए तक का एक्स्ट्रा चार्ज लेती थी। अब कंपनी इसमें बढ़ोतरी कर दी है।

इंडियो ने कम किया था किराया

बता दें कि देश की बड़ी निजी एयरलाइंस इंडिगो ने एयर फ्यूल के दामों में कटौती के बाद फ्यूल चार्ज लगाने के फैसले को 4 जनवरी से वापस ले लिया था। लगातार कच्चे तेल की कीमतें घटने के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने एयर फ्यूल के रेट में कमी की है। जिसका फायदा इंडिगो के पैसेंजर्स को मिल रहा है। इस ऐलान के बाद से घरेलू से लेकर इंटरनेशनल मार्केट में इंडिगो के टिकट 300 रुपए से लेकर 1,000 रुपए तक सस्ते हो गए हैं। एयरलाइंस की ऑपरेटिंग लागत में हवाई ईंधन का हिस्सा 40 प्रतिशत तक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

विदेश जाने से भी महंगा हुआ अयोध्या का सफर, इतना बढ़ गया फ्लाइट टिकट

 

Lakshadweep की फ्लाइट पर मिल रहा बंपर ऑफर, जानें कितने तक की छूट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh