जानें किस राज्य के लिए मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, विदेशी कंपनी संग मिलकर लगाएंगे पैसा

Published : Jan 07, 2024, 09:58 PM IST
mukesh ambani

सार

मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते तमिलनाडु में एक हाईटेक डेटा सेंटर खोलने जा रही है। इसे कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड (Brookfield) के साथ मिलकर खोला जा रहा है। इसके साथ ही अब अंबानी इस फील्ड में गौतम अडानी को टक्कर देंगे। 

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रविवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी जल्द ही तमिलनाडु में एक हाइटेक-मार्डर्न डेटा सेंटर खोलेगी। इसे कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड (Brookfield) के साथ मिलकर बनाया गया है। बता दें कि ये ऐलान मुकेश अंबानी ने तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Tamil Nadu Global investors meet 2024) के लिए अपने वीडियो संदेश में कही।

मुकेश अंबानी 7 जनवरी से चेन्नई में आयोजित तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Tamil Nadu Global investors meet 2024)में नहीं पहुंच सके। उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा- रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले हफ्ते चेन्नई में एक स्टेट ऑफ आर्ट डेटा सेंटर खोलने जा रही है। इसे कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड के साथ साझेदारी में खोला जाएगा। बता दें कि रिलायंस ने जुलाई, 2023 में इस सेक्टर के लिए 378 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसमें कनाडा की ब्रुकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर और अमेरिका की डिजिटल रियल्टी पहले से ही पार्टनर हैं। बता दें कि तीनों कंपनियों की इसमें बराबर हिस्सेदारी है।

अडानी ग्रुप को टक्कर देने की तैयारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी रिन्यूवेबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन के साथ ही तमिलनाडु में डेटा सेंटर खोलने जा रही है। बता दें कि अभी अडानी ग्रुप और भारती एयरटेल ही इस सेक्टर में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अंबानी अब इस फील्ड में अडानी को टक्कर देने की तैयारी कर चुके हैं।

जानें कितनी होगी रिलायंस के डेटा सेंटर की क्षमता

रिलायंस के इस डेटा सेंटर की क्षमता 20 मेगावाट है। कहा जा रहा है कि इस सेक्टर में और अधिक विस्तार के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज मुंबई में 2.15 एकड़ जमीन खरीद चुकी है, जहां 40 मेगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर बनाने की तैयारी है। बता दें कि भारतीय डेटा सेंटर मार्केट में 2025 तक करीब 5 अरब डॉलर के निवेश का अनुमान है।

ये भी देखें : 

जानें किस राज्य के 20 हजार लोगों को मिलेगी JOB, TATA-TVS लगा रहीं पैसा

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें