जानें किस राज्य के लिए मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, विदेशी कंपनी संग मिलकर लगाएंगे पैसा

मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते तमिलनाडु में एक हाईटेक डेटा सेंटर खोलने जा रही है। इसे कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड (Brookfield) के साथ मिलकर खोला जा रहा है। इसके साथ ही अब अंबानी इस फील्ड में गौतम अडानी को टक्कर देंगे। 

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रविवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी जल्द ही तमिलनाडु में एक हाइटेक-मार्डर्न डेटा सेंटर खोलेगी। इसे कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड (Brookfield) के साथ मिलकर बनाया गया है। बता दें कि ये ऐलान मुकेश अंबानी ने तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Tamil Nadu Global investors meet 2024) के लिए अपने वीडियो संदेश में कही।

मुकेश अंबानी 7 जनवरी से चेन्नई में आयोजित तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Tamil Nadu Global investors meet 2024)में नहीं पहुंच सके। उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा- रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले हफ्ते चेन्नई में एक स्टेट ऑफ आर्ट डेटा सेंटर खोलने जा रही है। इसे कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड के साथ साझेदारी में खोला जाएगा। बता दें कि रिलायंस ने जुलाई, 2023 में इस सेक्टर के लिए 378 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसमें कनाडा की ब्रुकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर और अमेरिका की डिजिटल रियल्टी पहले से ही पार्टनर हैं। बता दें कि तीनों कंपनियों की इसमें बराबर हिस्सेदारी है।

Latest Videos

अडानी ग्रुप को टक्कर देने की तैयारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी रिन्यूवेबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन के साथ ही तमिलनाडु में डेटा सेंटर खोलने जा रही है। बता दें कि अभी अडानी ग्रुप और भारती एयरटेल ही इस सेक्टर में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अंबानी अब इस फील्ड में अडानी को टक्कर देने की तैयारी कर चुके हैं।

जानें कितनी होगी रिलायंस के डेटा सेंटर की क्षमता

रिलायंस के इस डेटा सेंटर की क्षमता 20 मेगावाट है। कहा जा रहा है कि इस सेक्टर में और अधिक विस्तार के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज मुंबई में 2.15 एकड़ जमीन खरीद चुकी है, जहां 40 मेगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर बनाने की तैयारी है। बता दें कि भारतीय डेटा सेंटर मार्केट में 2025 तक करीब 5 अरब डॉलर के निवेश का अनुमान है।

ये भी देखें : 

जानें किस राज्य के 20 हजार लोगों को मिलेगी JOB, TATA-TVS लगा रहीं पैसा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts