
बिजनेस डेस्क : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही शहर की किस्मत पूरी तरह बदलने वाली है। अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (Ayodhya Development Authority) उम्मीद जता रही है कि आने वाले कुछ महीनों तक शहर में हर दिन करीब 3 लाख पर्यटक आएंगे। ऐसे खास मौके का लाभ उठाने के लिए कई कंपनियां तैयारियों में जुट गई हैं। अयोध्या बिजनेस हब बनने की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच ज्वेलरी विक्रेता कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) ने चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में अपनी 250वीं दुकान अयोध्या में खोलने जा रही है।
बिजनेस बढ़ा रही है कल्याण ज्वेलर्स
शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कल्याण ज्वेलर्स ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में उनका प्लान भारत और पश्चिम एशिया में 30 नई दुकानें खोलने का है। इनमें भारत में 15, पश्चिम एशिया में 2 और 13 कैंडेयर शॉप खोलने का प्लान है। बता दें कि दिसंबर, 2023 के आखिरी-आखिरी तक भारत और पश्चिम एशिया में कल्याण ज्वेलर्स की कुल 235 दुकानें थीं। कंपनी अब अयोध्या में अपनी 250वीं दुकान खोलने जा रही है। जिसका फायदा अयोध्या वासियों को होगा। कंपनी इसे लेकर काफी उत्साहित भी है।
अयोध्या में तेजी से बढ़ रहा रियल एस्टेट मार्केट
राम मंदिर निर्माण के चलते अयोध्या में जमीन और संपत्ति की कीमत चार गुना तक बढ़ गई हैं। प्रॉपर्टी के जानकारों का कहना है कि अभी ये कीमतें और भी तेजी से भागने वाली हैं। बाहरी निवेशक और स्थानीय खरीदार तेजी से निवेश कर रहे हैं। बिसलेरी जैसी कंपनियों के अलावा ताज और रेडिसन जैसी बड़ी होटल चेन भी यहां आने को बेताब हैं। कई बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों की नजर भी रामनगरी पर जमी हुई है। आने वाले समय में अयोध्या बिजनेस हब के तौर पर विकसित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
राम मंदिर बनते ही बदल जाएगी अयोध्या की अर्थव्यवस्था, इन सेक्टर्स में बढ़ेंगी नौकरियां
अयोध्या जाने वाले सबसे ज्यादा क्या खरीदते हैं, रामनगरी में क्या फेमस?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News