बेंगलुरू में ऑफिस स्पेस लीजिंग में गिरावट दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 की दूसरी छमाही में बेंगलुरु ऑफिस स्पेस लीजिंग में करीब 19% की गिरावट आाई है।
Bengaluru Office Leasing. बेंगलुरू में ऑफिस स्पेस लीजिंग में गिरावट दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 की दूसरी छमाही में बेंगलुरु ऑफिस स्पेस लीजिंग में करीब 19% की गिरावट आाई है। रिपोर्ट्स में एक्सपर्ट्स ने बताया कि आईटी सर्विस कंपनियों ने स्पेस लीजिंग में अपनी हिस्सेदारी में सुधार किया है। जिसकी वजह से यह गिरावट दर्ज की गई है।
बेंगलुरू में कमर्शियल प्रॉपर्टी
कमर्शियल प्रॉपर्टी और ऑफिस स्पेस के मामले में बेंगलुरू शहर हमेशा से देश में सबसे आगे रहा है। भारत में करीब एक तिहाई आईटी सर्विस से जुड़ी कंपनियां बेंगलुरू में हैं लेकिन कमर्शियल स्पेस और ऑफिस स्पेस की लीजिंग में गिरावट दर्ज की गई है। 2022 में यह 27 प्रतिशत रही जबकि अब करीब 15 प्रतिशत घट गई है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि टेक और स्टार्टअप के एरिया में क्रंच की वजह से यह कमी देखी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू में करीब 5.5 मिलियन स्क्वायर फीट ऑफिस स्पेस का ट्रांजेक्शन जुलाई से दिसंबर के बीच किया गया, जो कि करीब 19 प्रतिशत कम है। भारत के 8 बड़े शहरों में बेंगलुरू इकलौता है, जहां इस तरह की कमी रिकॉर्ड की गई है।
क्यों कम हो रही ऑफिस स्पेस की लीजिंग
नाइट फ्रैंक के रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में मंदी की वजह से यूरोप और अमेरिका के क्लाइंट्स ने भारतीय आईटी कंपनियों के साथ या तो करार आगे नहीं बढ़ाया है, या फिर 2023 में नया कांट्रैक्ट कर रहे थे। यही वजह रही कि इन कंपनियों ने कम से कम स्पेस हायर किया। साथ ही कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम की नीति को आगे बढ़ाया, जिसकी वजह से ऑफिस स्पेस की लीजिंग कम हुई।
यह भी पढ़ें
वाइब्रेट करने और निगलने वाली गोली का आविष्कार, जानें कैसे भूख को रोकने का करेगी काम