जानें किस मामले में अंबानी फैमिली को पछाड़ नंबर वन बना Adani परिवार, इतनी बढ़ी नेटवर्थ

हिंडनबर्ग केस (Hindenberg Case) में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group Stocks) के शेयर बल्लियों उछल रहे हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी के चलते अडानी फैमिली देश की सबसे बड़े प्रमोटर भी बन गई है। 

Adani Family became richest promotor in india: हिंडनबर्ग केस (Hindenberg Case) में सुप्रीम राहत मिलने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group Stocks) के शेयरों में खासी तेजी देखी जा रही है। यही वजह है कि अडानी फैमिली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे अमीर प्रमोटर का तमगा अपने नाम कर लिया है। अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ 89.9 अरब डॉल हो गई है।

अडानी ग्रुप का मार्केट कैप में 64,500 करोड़ का इजाफा

Latest Videos

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में एक ही दिन में 64,500 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसके चलते ग्रुप का कुल मार्केट कैप 15.27 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बता दें कि अंबानी फैमिली के बाद अडानी परिवार देश का दूसरा सबसे अमीर परिवार है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का कुल मार्केट कैप 17 लाख करोड़ से भी ज्यादा है।

जानें कितना हुआ अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज 3.42, अडानी पावर 2.10, अडानी टोटल गैस 1.21, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 1.32, अडानी पोर्ट्स 2.36, अडानी ग्रीन एनर्जी 2.69 लाख Cr है।

अमीरों की लिस्ट में भी गौतम अडानी की बड़ी छलांग

अमीरों की लिस्ट में भी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बड़ी छलांग लगाई और 89.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ ब्लूमबर्ग बिलियनेयर लिस्ट में अब 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, मुकेश अंबानी इस लिस्ट में अब गौतम अडानी से सिर्फ चंद कदम आगे 12वें नंबर पर है। अडानी की कुल नेटवर्थ 96.2 अरब डॉलर है। सिर्फ 3 जनवरी को ही गौतम अडानी की संपत्ति में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ। वहीं, पिछले एक साल के दौरान उनकी संपत्ति कुल 5.64 बिलियन डॉलर बढ़ी है।

ये भी देखें : 

UPI से पेमेंट करने पर 7500 रुपए तक कैशबैक दे रहा ये बैंक, जानें क्या है ऑफर?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts