
बिजनेस डेस्क : 22 जनवरी को सदियों से चला आ रहा इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस दिन अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का उद्घाटन होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के यजमान होंगे। अयोध्या में लोगों की आस्था और पर्यटन को देखते हुए अब कई कंपनियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इनमें खासकर FMCG और हॉस्पिटलिटी सेक्टर की कंपनियां बड़ा मौका देख रही हैं।
अयोध्या में हॉस्पिटलिटी सेक्टर का फोकस
अयोध्या का राम मंदिर देश के सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों में एक होने जा रहा है। राम जन्म भूमि मंदिर से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। इस मंदिर के बनने का इंतजार कई पीढ़ियों से हो रहा है। ऐसे में आने वाले समय में अयोध्या धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। इससे लोकर लेवल पर धर्म आधारित अर्थव्यवस्था बनेगी। जिससे लाखों लोगों को नौकरियां मिलेंगी। FMCG कंपनियां और हॉस्पिटलिटी सेक्टर इस बदलाव का पूरा फायदा उठाने को तैयार हैं। बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों को देखते हुए होटल-रेस्त्रां की संख्या तेजी से बढ़ेंगी और अलग-अलग उत्पादों की खपत भी बढ़ेगी।
अयोध्या में बढ़ेगी टूरिस्ट की संख्या
जानकारों का मानना है कि राम मंदिर बनने से अयोध्या में टूरिज्म में 8-10 गुना तक बढ़ सकता है। इससे शहर में फ्लोटिंग पॉपुलेशन यानी बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाएगी। अलग-अलग आंकड़ों इशारा कर रहे हैं कि इसका फायदा कई सेक्टर और स्थानीय लोगों को होगा।
अयोध्या में पर्यटन को लेकर क्या कहते हैं आंकडें
हॉस्पिटलिटी कंपनी OYO ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया था कि राम मंदिर के उद्घाटन होने से पहले ही होटलों की बुकिंग में 70-80 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में अयोध्या आने वाले टूरिस्ट की संख्या 3.25 लाख थी, जो 2022 में 85 गुना बढ़कर 2.39 करोड़ तक पहुंच गई। अब मंदिर बनने के बाद इसमें 8-10 गुने की बढ़ोतरी हो सती है। यानी अनुमानित तौर पर अयोध्या में हर साल 20-25 करोड़ टूरिस्ट आने की उम्मीद है। यह आंकड़ा अयोध्या को दुनिया के सबसे बिजी टूरिस्ट अट्रैक्शन में एक बना देगा।
अयोध्या आने की तैयारी में ये कंपनियां
मीजिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़ी कंपनियां इस बात को अच्छी तरह समझ रही हैं। मिनरल वाटर कंपनी बिस्लेरी इंटरनेशनल अयोध्या में अपना प्लांट लगा रही है। कंपनी आने वाले समय में बोतलबंद पानी, सॉफ्ट ड्रिंक्स, स्नैक्स और ग्रॉसरी की सप्लाई तेज करेगी। बिस्किट और अन्य एफएमसीजी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी पारले प्रोडक्ट्स अयोध्या और आसपास में डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को बढ़ा रही है। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर मैकडोनाल्ड का नया आउटलेट खुल रहा है। बर्गर किंग का आउटलेट भी पहले से ही शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें
अयोध्या राम मंदिर की 10 खास बातें जो उसे बनाती हैं दुनिया में सबसे अलग?
जानें किस चीज से बनेगा अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद,कौन सी कंपनी बनाएगी
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News