623 अरब डॉलर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, जानें टॉप-5 में कौन-कौन से देश

Published : Jan 05, 2024, 09:28 PM IST
Forex reserve Latest data

सार

लगातार सातवें हफ्ते भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जबर्दस्त उछाल आया है। 29 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.75 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और ये 623.20 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

Forex Reserve Latest Data: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में लगातार सातवें हफ्ते इजाफा हुआ है। RBI द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 29 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.75 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और ये 623.20 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.47 अरब डॉलर बढ़कर 620.44 अरब डॉलर पर था।

पिछले 6 हफ्तों में 30.12 बिलियन डॉलर उछला

बता दें कि पिछले 6 हफ्तों के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में 30.12 बिलियन डॉलर का उछाल आया है। 29 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.75 अरब डॉलर की बढ़त के साथ ही विदेशी करेंसी एसेट्स में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। विदेशी करेंसी एसेट्स 1.86 बिलियन डॉलर बढ़कर 551.61 बिलियन डॉलर पहुंच गया है।

RBI के गोल्ड रिजर्व में भी बढ़ोतरी

29 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में RBI के गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) में भी बढोतरी हुई है और ये 853 मिलियन डॉलर की बढ़त के साथ 48.32 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में जमा रिजर्व में कमी आई है और ये घटकर 4.89 बिलियन डॉलर रहा है।

अक्टूबर, 2021 में ऑलटाइम हाई पर था मुद्रा भंडार

बता दें कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के साथ ही अपने ऑलटाइम हाई पर था। वहीं, अब ये अपने ऑलटाइम हाई से सिर्फ 22 अरब डॉलर दूर है।

दुनिया के टॉप-5 सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार वाले देश

दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) चीन के पास है। चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 3171 बिलियन डॉलर है। दूसरे नंबर पर जापान 1269 बिलियन डॉलर, तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड 828 बिलियन डॉलर, भारत 623 बिलियन डॉलर और रूस 593 बिलियन डॉलर हैं।

ये भी देखें : 

Adani बने भारत के सबसे अमीर शख्स, जानें कितनी हुई दौलत 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट