ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई है। इस दौरान ड्रोन बनाने वाली कंपनी ideaForge Technology के स्टॉक में भी तूफानी तेजी दिखी है। सोमवार 19 मई को स्टॉक करीब 2% तेजी के साथ 571.40 के लेवल पर क्लोज हुआ।
ideaForge Technology के स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में करीब 49% की तेजी आई है। 8 मई को शेयर 386 रुपए के लेवल पर था, जो अब 571 के ऊपर निकल चुका है।
27
19 मई को 584 के लेवल तक पहुंच गया ideaForge Technology का शेयर
सोमवार 19 मई को इंट्रा-डे के दौरान ideaForge Technology का शेयर एक समय 584 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, निचले स्तर पर 560 तक टूट गया था। हालांकि, बाद में 10.90 रुपए उछलकर बंद हुआ।
37
52 वीक हाई से 32 प्रतिशत नीचे है ideaForge Technology का शेयर
ideaForge Technology के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 864 रुपए है। फिलहाल शेयर अपने उच्चतम स्तर से करीब 32 प्रतिशत नीचे है।