Twitter के बॉस एलन मस्क की राह पर जुकरबर्ग, अब facebook पर भी ब्लू टिक के लिए लगेगा 'रोकड़ा'

Twitter के बॉस एलन मस्क के कदम पर चलते हुए फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भी 'फ्री फोकट' की सर्विसेज बंद करने का ऐलान किया है। यानी twitter के बाद अब जिनको भी facebook पर ब्लू टिकचाहिए, उन्हें पैसा देना होगा।

वर्ल्ड न्यूज. Twitter के बॉस एलन मस्क (Alon Musk) के कदम पर चलते हुए फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भी 'फ्री फोकट' की सर्विसेज बंद करने का ऐलान किया है। यानी twitter के बाद अब जिनको भी facebook पर ब्लू टिक(facebook blue tick or badge) चाहिए, उन्हें पैसा देना होगा। पढ़िए क्या कहा जुकरबर्ग साहब ने...

Latest Videos

मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने रविवार देर रात फेसबुक पोस्ट के जरिये सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने की जानकारी दी। जुकरबर्ग ने लिखा, गुडमार्निंग और न्यू प्रॉडक्ट एनाउंसमेंट 'इसी हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड सर्विस शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसमें सरकारी पहचान पत्र के जरिए आपको ब्लू टिक मिल जाएगा और अकाउंट वेरिफाई करवा सकेंगे। अकाउंट को एक्सट्रा प्रोटेक्शन मिल सकेगी। यह नई सर्विस प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है। मेटा वेरिफाइड वेब पर $11.99/मंथ या iOS पर $14.99/मंथ से स्टार्ट होता है। हम इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में और जल्द ही अन्य देशों में रोल आउट करेंगे।

twitter ब्लू टिक दिसंबर, 2022 में लॉन्च किया गया था। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) ने भारत में भी अब सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर दी है। भारत में Twitter Blue सर्विस के लिए यूजर को 650 रुपए प्रति महीना भरना होगा। वेब यूजर्स को Twitter Blue के लिए 650 रुपए हर महीने, जबकि मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए प्रति महीने शुल्क देना होगा।

बता दें कि Twitter इस वक्त ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए अपने यूजर्स से हर महीने 8 डॉलर चार्ज करता है। एक वैरिफिकेशन बैज और अन्य फायदे भी इससे मिलते हैं। IOS या Android यूजर्स हर महीने 11 डॉलर रुपए पेड करते हैं। फिलहाल अभी यह सुविधा यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और पुर्तगाल में दी जा रही है। एलन मस्क (Elon Musk) के कंपनी टेकओवर के बाद पिछले साल ही नवंबर में यहकंफर्म किया था कि जल्द ही यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा। क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स…

pic.twitter.com/l4vCDlczq9

 

Twitter की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर भी यूजर्स को पैसे देकर ब्लू वेरिफेशन बैज दिया जा सकता है। इंस्टाग्राम भी अपने नोटेबल यूजर्स को ब्लू टिक वैरिफिकेशन देता है। अब तक इंस्टाग्राम पर यह बैज कंपनी खुद वैरिफिकेशन के बाद देती है, लेकिन अब रिवर्स इंजीनियर Alessandro Paluzzi की तरफ से दिए गए एक कोड के अनुसार पता चला है कि इंस्टाग्राम में बहुत जल्द ब्लू बैज के लिए पेड वेरिफिकेशन फीचर एड कर सकता है। क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun