प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। ब्याज दरों में ये इजाफा 16 फरवरी से लागू हो गया है। इसके तहत सीनियर सिटीजंस को 8% से भी ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Fixed Deposit Rates: रिजर्व बैंक ने जब से महंगाई को काबू में करने के लिए रेपो रेट बढ़ाना शुरू किया है, तभी से बैंकों ने अपने ग्राहकों को ज्यादा फायदा दिलाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इनमें सरकार और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक शामिल हैं। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
सीनियर सिटीजन को 8.25% ब्याज :
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) दो साल से सवा तीन साल तक की FD पर आम लोगों को जहां 7.50 प्रतिशत तो वहीं सीनियर सिटीजन को 8.25% ब्याज दे रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 16 फरवरी, 2022 से लागू हो चुकी हैं। इंडसइंड बैंक के मुताबिक, 7 दिनों से 30 दिनों मे मैच्योर होने वाली FD पर 3.50% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 31 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4% ब्याज मिलेगा।
ऐसी हैं FD की नई दरें :
इसके अलावा इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) एक साल से लेकर डेढ़ साल तक की FD पर 7 प्रतिशत और एक साल छह महीने से उपर और दो साल से कम की FD पर 7.25% की दर से ब्याज दे रहा है। इसके साथ ही बैंक दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि की FD पर 7.5% की दर की ब्याज दे रहा है। तीन साल से ज्यादा और 61 महीने से कम अवधि वाली एफडी पर 7.25% का ब्याज मिल रहा है। इसी तरह 61 महीने और उससे ज्यादा समय में मैच्योर होने वाली FD पर 7% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
270 से 354 दिनों की FD पर 6% ब्याज :
91 दिन से लेकर 120 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 4.75% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 121 से 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.80% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, 270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 6% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
ये भी देखें :
मैच्योरिटी से पहले NPS से निकालना चाहते हैं रकम, तो जान लें इससे जुड़े नए नियम