अहमदाबाद से कोलकाता बस ढाई घंटे में! किराया रेल से भी कम

Published : Jul 03, 2025, 08:55 PM IST
Ahmedabad to kolkata cheapest flight

सार

Cheapest Flight Ticket: अहमदाबाद से कोलकाता जाने वालों के लिए खुशखबरी! जुलाई में अकासा एयर दे रहा है रेल से भी सस्ता हवाई सफर, वो भी सिर्फ़ ढाई घंटे में। जानिए क्या है ये शानदार ऑफर।

Ahmedabad to Kolkata Cheapest Flight: अगर आप भी जल्द अहमदाबाद से कोलकाता की यात्रा करने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आप ही के लिए है। अकासा एयर जुलाई के महीने में शानदार ऑफर लाया है, जिसके तहत आप अहमदाबाद से कोलकाता का सफर महज ढाई घंटे में पूरा करेंगे, वो भी रेल से कम किराया देकर। आइए जानते हैं क्या है ये शानदार ऑफर।

अहमदाबाद से कोलकाता का किराया सिर्फ 4550 रुपए

goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, 26 और 30 जुलाई को अहमदाबाद से कोलकाता के लिए Akasa Air का इकोनॉमी क्लास का किराया महज 4550 रुपए है। ये फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर टेकऑफ करेगी और ढाई घंटे बाद यानी सुबह 7.50 पर कोलकाता पहुंचा देगी।

22 जुलाई को 4999 रुपए में मिल रहा टिकट

इसके अलावा अगर आप 22 जुलाई को अहमदाबाद से कोलकाता की यात्रा करते हैं तो अकासा एयर में इकोनॉमी क्लास का किराया सिर्फ 4999 रुपए है। वहीं, 18 जुलाई को Akasa Air की अहमदाबाद से कोलकाता फ्लाइट महज 5523 रुपए में उपलब्ध है। ये दोनों फ्लाइट भी सुबह 5.20 पर अहमदाबाद से उड़ान भरके सुबह 7.50 बजे कोलकाता लैंड करेंगी।

इंडिगो में एक तरफ का किराया 5999 रुपए

वहीं, अहमदाबाद से कोलकाता के लिए Indigo एयरलाइंस की फ्लाइट में 16 से 18 जुलाई के बीच इकोनॉमी क्लास का टिकट 5999 रुपए में मिल रहा है। ये फ्लाइट सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर अहमदाबाद से टेकऑफ कर दो घंटे 40 मिनट बाद यानी 8 बजकर 45 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।

ट्रेन से लगेंगे 38 घंटे, किराया भी ज्यादा

वहीं, अगर आप ट्रेन द्वारा अहमदाबाद से कोलकाता का सफर करेंगे तो शालीमार एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में 5210 रुपए+जीएसटी मिलाकर 5400 रुपए लगेंगे। वहीं, कविगुरु एक्सप्रेस में 5360 रुपए किराया और जीएसटी मिलाकर 5600 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा ओखा-शालीमार एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में भी 5400 रुपए खर्च होंगे। अहमदाबाद से कोलकाता तक के इस सफर को पूरा करने में जहां आपको 35 से 38 घंटे का समय लगेगा, वहीं फ्लाइट से आप सिर्फ ढाई घंटे में इस सफर को आसानी से पूरा कर लेंगे। यानी आपके 35 घंटे का समय बचेगा।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें